लॉकडाउन 3 में बुरी खबर- दिल्ली में शराब के बाद अब पेट्रोल व डीजल भी हुआ महंगा

देश में Coronavirus को रोकने के लिए फेज तीन का Lockdown जारी है। Lockdown का असर अर्थव्यवस्था पर देखने को मिल रहा है। वहीं केंद्र सरकार ने कुछ राहत दी है। जिसके बाद शराब की दुकानें खुल गई है। दिल्ली सरकार ने शराब कर वैट बढ़ाने के साथ ही Petrol and Diesel पर वैट बढ़ाने का फैसला लिया है। मंगलवार से दिल्ली में अब पेट्रोल 1.67 रुपये और डीजल 7.10 रुपये महंगा हो गया है।

राज्य सरकार ने Petrol and Diesel दोनों पर ही वैट बढ़ाने का ऐलान किया है। पेट्रोल पर वैट को बढ़ाकर 27 फीसदी से 30 फीसदी कर दिया गया है। जबकि डीजल पर 16.77 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी कर दिया गया है। वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर लिखा कि मुश्किल वक्त में कड़े फैसले लेने पड़ते हैं, वित्त मंत्री रहते हुए मैंने यही सीखा है। जिंदगी हमेशा ही शानदार नहीं होती। इसी के साथ दिल्ली में अब पेट्रोल की कीमत 71.26 प्रति लीटर हो गई है, जबकि डीजल की कीमत बढ़कर 69.29 प्रति लीटर हो गई है।

बता दें कि Coronavirus संकट की वजह से बीते करीब 40 दिनों से सबकुछ Lockdown है, ऐसे में सरकार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। कुछ दिन पहले CM केजरीवाल ने भी कहा था कि सरकार का अप्रैल का रेवेन्यू 3500 करोड़ रुपये से घटकर 300 करोड़ रुपये ही रह गया है। जिससे साफ है कि सरकार की कमाई पर पड़े असर का दंड अब आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार ने शराब के दामों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी की है। सोमवार शाम को दिल्ली सरकार ने शराब पर 70 फीसदी कोविड सेस लगा दिया। जिससे शराब की कीमतों में जबरदस्त उछाल आया है। वहीं Lockdown में कुछ ढील मिलने के बाद सोमवार को शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां भी खूब उड़ी। जिसके बाद अगले ही दिन सरकार ने शराब के दाम बढ़ाने का फैसला ले लिया। बढ़ोत्तरी के बाद भी मंगलवार को भी सुबह से ही शराब की दुकानों पर लंबी कतारें देखने को मिली हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1