अमेरिका की पूर्व प्रथम महिला और बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा के जीवन पर Documentary रिलीज होने जा रही है। इस Documentary का नाम बिकमिंग है। इस Documentary को नाडिया हालग्रेन ने डायरेक्ट किया है जो कुछ समय पहले शॉर्ट Documentary आफ्टर मारिया का निर्देशन कर चुकी हैं। इस Documentary में दिखाया गया था कि मारिया तूफान के बाद पोर्तो रिको के परिवारों के क्या हालात हैं।
नेटफ्लिक्स सोमवार को इस बात की घोषणा की। मिशेल ओबाम पर आधारित यह Documentary ‘बीकमिंग’ सीरीज़ 6 मई को Release होगी। इस बारे ट्वीट करते हुए नेटफ्लिक्स ने लिखा,’नाडिया हेल्ग्रेन की नई Documentary सीरीज, जो मिशेल ओबामा पर आधारित है, 6 मई को ग्लोबली रिलीज़ की जाएगी।’
मिशेल ने इस फ़िल्म को लेकर एक और ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘इन दिनों में आशावादी महसूस करना थोड़ा मुश्किल लगता है। लेकिन जो संबंध मैंने अमेरिका और विश्व में बनाए, उससे लोगों को समझना ज़िंदगी बहुत महत्वपूर्ण है और इसकी शक्ति नाडिया की फ़िल्म में दिखाई गई है।’