देश में कोरोना के मामले 46 हजार पार, 24 घंटे में 3900 नए केस

देश में Corona रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने आंकड़ों में कहा कि Corona रोगियों की कुल संख्या 46433 तक पहुंच गई है। जबकि मृतकों का आंकड़ा 1568 हो चुका है। वहीं, यूरोपीय देशों में Corona के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इटली-स्पेन और फ्रांस में पिछले दिनों में नए केस की संख्या में कमी दर्ज की गई तो वहीं भारत में लगातार मामले बढ़ रहे हैं। पिछले 3-4 दिनों का ट्रेंड देखा जाए तो हर रोज 2000 से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। यह अलग बात है कि टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ी है, जिससे आंकड़ा बढ़ा है, लेकिन संक्रमण फैलने से हाथ पांव फूले हुए हैं।

  • देश में Corona के मामले 46 हजार पार हो गई हैं और यह आंकड़ा 46433 पहुंच गया है। वहीं 24 घंटे में 3900 नए केस और 195 मौतें दर्ज की गई हैं।
  • दिल्ली स्थित राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक वरिष्ठ प्रोफेसर Coronavirus के संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। सोमवार की उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके संपर्क में आने वाले अस्पताल के छह स्वास्थ्यकर्मी को क्वारंटाइन किया गया है। राम मनोहर लोहिया अस्पताल में अभी तक आठ स्वास्थ्यकर्मी Corona संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 3 डॉक्टर शामिल हैं।
  • जापान सरकार ने Covid-19 महामारी के कारण लगाए गए देशव्यापी आपातकाल को आधिकारिक तौर पर 31 मई तक और बढ़ाने के अपने फैसले की घोषणा की। जापान में सोमवार तक Coronavirus के मामलों की संख्या बढ़कर 14,877 हो गई, जिसमें 487 मौतें हुईं।
  • ईरान के उन हिस्सों में मस्जिदों को फिर से खोल दिया गया, जहां कोरोनो का जोखिम कम हुआ है। ईरान में अब तक रिकॉर्ड 80 हजार संक्रमितों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है। संक्रमण में आई कमी को देखते हुए सोमवार को 132 कम जोखिम वाले शहरों में मस्जिदों को खोल दिया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1