IPL 2020 RCB vs SRH Eliminator : हैदराबाद छह विकेट से जीता, कोहली का सपना हुआ चकनाचूर

सनराइजर्स हैदराबाद ने शुक्रवार को अबु धाबी में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से मात दे दी। इसी के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली RCB टीम IPL-13 से नॉकऑउट हो गई है। वहीं, डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद क्वालिफायर-2 में 8 नवंबर को दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी। क्वालिफायर-2 में जीतने वाली टीम 10 नवंबर को फाइनल में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी। बेंगलुरु के 132 रनों के लक्ष्य के जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने 19.4 ओवर में 132 रन बनाते हुए जीत दर्ज कर ली।

IPL एलिमिनेटर में आज सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला RCB से हुआ जिसमें हैदराबाद ने RCB को 6 विकेट से हराकर IPL खिताब जीतने के उसके सपने को चूर-चूर कर दिया। आज की हार के साथ ही RCB IPL 2020 से एलिमिनेट हो गया। पहले खेलते हुए RCB ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाये हैं। RCB की शुरुआत अच्छी नहीं रही है पारी की शुरुआत करने आये टीम के कप्तान विराट कोहली दूसरे ही ओवर में आउट हो गये। उसके बाद तो विकेट लगातार गिरता ही गया और टीम ने उम्मीद से काफी कम रन बनाया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1