55000 school students# Bhagavad Gita

जानिए कब से शुरू हो रहा है अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव,55 हजार स्कूली बच्चे होंगे शामिल

हरियाणा में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन 17 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। यह आयोजन 25 दिसंबर तक चलेगा। इस महोत्सव में कुल 55,000 स्कूली छात्र शामिल होंगे। Gita Mahotsav में सामूहिक रूप से भगवद गीता के 19 श्लोकों का पाठ किया जाएगा। इसके मुताबिक बयान में कहा गया है कि 25 दिसंबर को दोपहर 12 बजे ऑनलाइन मोड के माध्यम से पाठ का आयोजन किया जाएगा। वहीं इस संबंध में लगभग 9,000 छात्र कुरुक्षेत्र से होंगे, जबकि अन्य छात्र राज्य के शेष 21 जिलों से होंगे। आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक शिक्षा विभाग को सभी स्कूलों को इस कार्यक्रम से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ-साथ ही माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी जिलों के शिक्षा अधिकारियों, जिला परियोजना समन्वयक, खंड शिक्षा अधिकारी और स्कूलों के प्रमुखों को पत्र लिखकर कार्यक्रम की तैयारी के लिए कहा है।

आधिकारिक बयान में कहा गया है कि COVID-19 के दिशानिर्देशों के अनुसार, इस बार सभी School प्रतियोगिताओं को ऑनलाइन आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। वहीं अगर राज्य में स्कूलों के खुलने की बात करें तो कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए 14 दिसंबर से School खोलने की तैयारी की गई है। राज्य में तैयारी की जा रही है कि 14 दिसंबर से School खोले जाएं, जिससे कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके। हालांकि स्टूडेंट्स को स्कूल आने के लिए अपने पैरेंट्स की लिखित में अनुमति लेनी जरूरी होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1