Rights of Older Persons

International Day of Older Persons: वृद्धजन दिवस पर वरिष्ठ नागरिक समिति के पदाधिकारियों का हुआ सम्मान

  • समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव
  • विशिष्ट अतिथि के रूप में दो अन्य न्यायिक अफसर भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

कन्नौज। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर गुरूवार सदर तहसील परिसर में वरिष्ठ नागरिक समिति की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। नव निर्वाचित जिला कार्यकारिणी द्वारा आयोजित इस सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व विशिष्ट अतिथि के रूप में दो अन्य न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। यहां समाजसेवियों द्वारा वरिष्ठजनों व अतिथियों का सम्मान किया गया। समारोह में न्यायिक अफसरों ने वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी हक को लेकर जागरूक किया।


सदर तहसील परिसर स्थित सभागार में आयोजित वरिष्ठ नागरिक समिति के सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन दीक्षित असम सरकार के उस प्रावधान की सराहना की, जिसमे यह कानून लागू किया गया कि सरकारी नौकरी में रहते हुए किसी बेटा-बेटी यदि अपने अभिभावकों के साथ बुरा आचरण करते हैं तो उनके वेतन का एक भाग काट कर अभिभावकों को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि असम की यह व्यवस्था पूरे देश में लागू की जानी चाहिए। इसके अलावा न्यायिक अधिकारी पारस यादव, रोहित सोनी व नायब तहसीलदार भूपेन्द्र कुमार ने भी वरिष्ठ नागरिकों को उनके कानूनी हक के बारे में जानिकारियां दीं। कार्यक्रम के दौरान सर्व प्रथम समाजसेवी व प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष विकास अवस्थी और प्रेस क्लब महामंत्री अभय कटियार ने अतिथियों को व वरिष्ठ नागरिक समिति के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शाल उढा कर व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वरिष्ठ समाजसेवी विकास अवस्थी ने सम्बोधित करते हुए नव गठिक कार्यकारिणी को बधाई देते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सचिन दीक्षित से आग्र्रह किया कि जिले के अति पिछडे क्षेत्र चांदापुर गांव में चल रहे वृद्धा आश्रम को जिला मुख्यालय में स्थापित कराया जाए, ताकि आश्रम में रहने वाले वृद्ध जनों को आसानी से सुविधाएं मिल सकें। विकास अवस्थी के इस आग्रह पर सचिव श्री दीक्षित ने बताया कि उन्होंने कहा कि अकबरपुर सराय घाघ स्थित भवन में वृद्धाश्रम गुगरापुर ब्लाॅक के चांदापुर गांव से कंन्नौज स्थानांतरित कराने के लिए डीएम को पत्र लिखेंगे। शीघ्र कार्रवाई के लिए सतत प्रयास रहेगा। यहां समिति अध्यक्ष स्मरजित अग्निहोत्री ने मंच संचालन किया। मेजर एनसी टंडन ने मुख्य अतिथि का परिचय दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1