चीन को एक और झटका, पीएम मोदी ने युवाओं को दिया App बनाने का चैलेंज

नई दिल्‍ली- 59 चीनी App को बैन करने के बाद PM मोदी ने आत्‍मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ने के लिए युवाओं को प्रेरित किया है। उन्‍होंने इसके लिए आत्‍मनिर्भर भारत App इनोवेशन Challenge लांच करते हुए युवाओं से आहवान किया कि वह ऐप्‍स बनाएं। इसके लिए PM मोदी ने आत्‍मनिर्भर भारत App इनोवेशन Challenge को लांच किया है। आत्‍मनिर्भर भारत मिशन के तहत स्‍टार्ट-अप और टेक कम्‍युनिटी की मदद के लिए इसको लांच किया गया है।

PM मोदी ने ट्वीट कर कहा कि आज जब पूरा देश आत्‍मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने की दिशा में अग्रसर है तो ऐसे में यह अच्‍छा अवसर है कि ऐसे प्रयत्‍नों को प्रोत्‍साहित किया जाए जोकि ऐसे App बनाएं जो हमारे बाजार को संतुष्‍ट करने के साथ-साथ दुनिया के साथ भी प्रतिस्‍पर्द्धा कर सकें।

इसके साथ ही PM मोदी ने कि हमारे युवा भी आगे बढ़ें और फेसबुक, ट्विटर सरीखे भारतीय App बनाएं। उन्‍होंने लिंक्‍डइन पर अपने विचारों को साझा करते हुए कहा कि मैं भी ऐसे App को ज्‍वाइन करूंगा। इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि टेक और स्‍टार्ट-अप कम्‍युनिटी के बीच आज विश्‍वस्‍तरीय मेड इन इंडिया App बनाने के लिए अपार उत्‍साह है। ऐसे में उनके विचारों और प्रोडक्‍ट को प्रोत्‍साहित करने के लिए @GoI_MeitY और @AIMtoInnovate मिलकर इनोवेशन चैलेंज शुरू कर रहे हैं।


PM मोदी ने आगे कहा कि अगर आपके पास कोई ऐसा प्रोडक्ट है या फिर आपको लगता है कि कुछ अच्छा करने का दृष्टिकोण और क्षमता है तो टेक कम्युनिटी के साथ जुड़ जाइए। प्रधानमंत्री मोदी ने लिंक्डइन पर अपने विचार रखे हैं।

15 जून को गलवान घाटी में चीन के साथ झड़प में 20 जवानों की शहादत के बाद भारत ने डिजिटल स्‍ट्राइक करते हुए चीन के 59 App को बैन कर दिया। उसके बाद शुक्रवार को लेह जाकर PM मोदी ने कहा कि भारतीय सेना ने जो पराक्रम दिखाया, उससे दुनिया को भारत की ताकत का संदेश मिल गया। साथ ही उन्‍होंने किसी देश का नाम लिए बिना कहा कि विस्तारवाद’’ का युग समाप्त हो चुका है और यह युग विकासवाद का है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1