Agniveer Recruitment

Agnipath Recruitment Notification 2022: अग्निवीरों की थलसेना में भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी,जानें कब शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

Agnipath Recruitment Scheme: सेना में नई भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार की तरफ से लाई गई अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के विरोध में एक तरफ जहां देश के कई हिस्सों में लगातार प्रदर्शन चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ थलसेना की तरफ से नई भर्ती को लेकर सोमवार को नोटिफिकेशन (Notification) जारी कर दिया गया है। जुलाई में इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। अग्निवीरों की 5 अलग-अलग कैटेगरी थलसेना में होगी। ये कैटगरी है-

1-जनरल ड्यूटी, 2-टेक्निकल (एविएशन/एम्युनेशन/एग्जामनर), 3-क्लर्क, 4-ट्रैडसमैन की दो कैटेगरी होंगी-एक टेक्निकल और एक सामान्य.

500 से ज्यादा ट्रेनों पर असर

इधर, दूसरी तरफ अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) को लेकर भारत बंद का व्यापक असर दिख रहा है। नई दिल्ली के पास शिवजी ब्रिज पर एक ट्रेन को रोक दी गई। हालांकि, पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर ट्रेन का रास्ता खाली कराया। अग्निपथ स्कीम (Agnipath scheme) के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच 181 मेल एक्सप्रेस को रद्द किया गया है। इसके साथ ही, 348 पैसेंजर ट्रनों को भी कैसिंल किया गया। रेलवे मंत्रालय ने बताया कि इसके अलावा, 4 मेल एक्सप्रेस और 6 पैसेंजर ट्रेनों को आंसिल रूप से रद्द किया गया या है। किसी भी ट्रेन को डायवर्ट नहीं किया गया।

भारत बंद के बीच दिल्ली में सामान्य स्थिति

अग्निपथ पर विरोध प्रदर्शन और भारत बंद के आह्वान के बीच दिल्ली में स्थिति सामान्य बनी हुई है। दिल्ली पुलिस की पीआरओ (PRO) सुमन नवला ने कहा- सभी सड़कें, दुकानें, प्रतिष्ठान और बाजार खुले हुए हैं और स्थिति सामान्य है। उन्होंने कहा कि हम उपद्रव नहीं बर्दाश्त कर सकते हैं। पुलिस उन लोगों का सामना करने को तैयार है जो सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेगा। उन्होंने आगे कहा कि हम ऐसी उम्मीद नहीं करते हैं कि कानून व्यवस्था की यहां पर समस्या पैदा होगी।

दिल्ली पुलिस की पीआरओ (PRO) ने आगे कहा कि हमें कुछ खुफिया जानकारी मिली थी कि दूसरे राज्यों से कुछ समूह दिल्ली में प्रदर्शन की योजना बना रहे हैं। उन खुफिया जानकारी के आधार पर सीमाओं पर हमने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1