Agnipath Recruitment Scheme

विरोध प्रदर्शन के बीच ममता बनर्जी का मोदी सरकार पर बड़ा हमला-‘अग्निपथ के नाम पर देश में लगाई जा रही आग…

Agnipath scheme: सेना में नई भर्ती को लेकर केन्द्र सरकार की तरफ से लाए गए अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के खिलाफ एक तरफ जहां भारी विरोध प्रदर्शन हो रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सियासत भी खूब हो रही है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के बहाने मोदी सरकार पर जमकर हल्ला बोला और कहा कि इस योजना के नाम पर देश में आग लगाई जा रही है।

ममता का केन्द्र पर हमला

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने विधानसभा में कहा कि मैं अल्पसंख्यक को अनुरोध करूंगी कि वो बीजेपी (BJP) की साजिश में ना आए. जो रेजीमगर, हावड़ा और डोमकल नबद्वीप में जो हुआ हम उसका खंडन करते है। इसके साथ ही, बंगाल सीएम (CM) ने आगे कहा कि केन्द्र सरकार ने कहा था कि नौकरियों को हम देंगे लेकिन ये अग्निपथ के नाम पर एक लोलीपोप पकड़ा रहे है। इसके बाद विधानसभा में ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी (BJP) ने भारी प्रदर्शन किया और जय श्रीराम के नारे लगाए।

ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुभेंदु अधिकारी पर हमला बोलता हुए कहा कि मिदनापर में नौकरी कैसे दी गई है ये मैं बखूबी जानती हूं। उन्होंने आगे कहा कि 2024 में एक एक व्यक्ति बुलडोज़र बनेगा और इनकी सरकार को बाहर कर देगी। स्कूल विभाग में हम नई नौकरियों की व्यवस्था कर रहे है।

कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर ममता का जवाब

बंगाल सीएम ने बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के अग्निपथ पर दिए बयान को लेकर भी उन्हें आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि अग्निपथ के बच्चों को सिक्योरिटी गार्ड बनाएंगे. इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि शुभेंदु पर तंज कसते हुए कहा कि मोन्दारमनी का नाम दादमोना हो गया। किस चीज की एवज़ में दादमोनी ने नौकरी दी। खाने के आदत हो गई तो अब सभी को सीबीआई (CBI) की धमकी देते है।

बंगाल सीएम ने आगे कहा कि 100 दिन की मजदूरी का भी पैसा केन्द्र सरकार नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि ब्रिज बनाने से पहले लोगों को खाना देना ज्यादा जरूरी है। ऐसी कई घटनाएं को सुनने को मिल रही है जहां बीएसएफ (BSF) हमारी जनता को परेशान कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि ये धर्म नही है और ये जो हो रहा है वो भी धर्म की राजनीति नही है। भारत और पाकिस्तान और बांग्लादेश जब एक थे तब भी ऐसा नहीं था। हम आज ये सब क्या कर रहे है। ममता ने कहा कि ये सेना में बीजेपी (BJP) काडर को भर्ती करने की कोशिश है। अग्निपथ के नाम पर देश में आग लगाई जा रही है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1