UP: बोर्ड परीक्षा के नतीजों में अभी और होगी देरी, कॉपियों की चेकिंग नहीं हुई पूरी

पूरी दुनिया में अचानक आई कोरोना त्रासदी ने सभी गतिविधियों पर ब्रेक लगा दिया है। इसका असर दुनियाभर के बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है। ऐसे में भारत भी इससे अछूता नहीं है। आपको बता दें इस साल जिन छात्रों ने यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दी है वो सभी बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन कोरोना संकट की वजह से अभी कॉपियों की चेकिंग ही पूरी नहीं हो पाई है। इस मामले पर हाल ही में उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 5 मई से कॉपियों की चेकिंग को फिर से शुरू किए जाने की बात कही थी ऐसे में मई के अंत तक 10वीं और 12वीं के रिजल्ट की उम्मीद जताई जा रही थी। लेकिन पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से टीचर्स ने कॉपियों की जांच बनाए गए सेंटर्स पर जाकर करने इनकार कर दिया। आपको बता दें विरोध कर रहे टीचर्स की मांग थी कि उन्हें घर से ही कॉपी चेक करने की अनुमति सरकार द्वारा दी जाए। ऐसा न किए जाने पर उन्होंने हाई कोर्ट का रुख करने की भी बात कही थी। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर सेंटर्स पर ही जाकर कॉपियां चेक करनी हों तो कम से कम रेड ज़ोन वाले जिलों से सेंटर को हटाकर ग्रीन जोन में कर दिया जाए। इस बात की पुष्टी खुद उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के महासचिव ने की, और कहा कि अध्यापकों ने सेंटर्स पर जाकर कॉपियां चेक करने से मना कर दिया है। ऐसे में माना जा रहा है कि जो अभी तक रिजल्ट आने की निश्चित तारीख थी उससे कम से कम 15 दिन देरी होगी, और अगर कोरोना वायरस महामारी के कारण सरकार स्थिति को नियंत्रण में न मानकर लॉकडाउन को और भी बढ़ाती है तो रिजल्ट आने में और भी लेट होगा।

बीते मार्च में 10वीं और 12वीं की बोर्ड कॉपियों के चेकिंग की शुरुआत की गई थी, लेकिन उसके दो दिन बाद ही उसे बंद कर दिया गया था। बाद में दूसरे फेज़ का लॉकडाउन 3 मई को खत्म होता मानकर सरकार ने 5 मई से फिर से कॉपियों की चेकिंग शुरू करने की बात कही थी। सरकार की ओर से इसके लिए कुल 275 मूल्यांकन सेंटर्स भी बनाए गए थे और 1.47 लाख अध्यापकों को सभी 10वीं और 12वीं की कॉपियों को चेक करने के लिए नियुक्त किया गया था। लेकिन अब माना जा रहा है कि इस साल रिजल्ट जून के अंत या जुलाई तक ही आ सकेगें।



Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1