कोरोना महामारी के कारण देश में सभी मांगलिक और धार्मिक कार्यों पर रोक लगी हुई है। 17 मई तक लॉकडाउन जारी है। लेकिन ऐहतियात के साथ ग्रीन जोन वाले इलाकों में लॉकडाउन में थोड़ी राहत जरूर दी जा रही है। वही माना जा रहा है कि 17 मई के बाद कुछ नियमों का पालन कर धार्मिक और मांगलिक कार्यों को करने की छूट भी दे दी जाएगी। इसी क्रम में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने ओडिशा के पुरी में रथ के निर्माण की इजाजत दे दी है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने अनुमति देते हुए ये स्पष्ट किया कि पुरी में जगन्नाथ की रथ यात्रा निकालने का निर्णय ओडिशा सरकार कोरोना वायरस की स्थिति को ध्यान में रखते हुए ले, साथ ही अभी पूरी ऐहतियात और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अन्य गाइडलाइन का पालन करते हुए रथ निर्माण कार्य शुरू किया जा सकता है। बता दें जगन्नाथ मंदिर की प्रबंध समिति ने बीते सोमवार को एक बैठक के बाद ‘रथ खला’ में रथ के निर्माण की इजाजत मांगी थी। जिसके बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से दिशनिर्देश जारी किए गए हैं।
आपको बता दें केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से ओडिशा सरकार को इस बाबत पत्र लिखा गया। जिसमें ये बात साफ कही गई कि रथ निर्माण की गतिविधि को ‘रथ खला’ में करने की अनुमति दी गई है। साथ ही ये बात भी साफ कही गई है कि पुरी में होने वाले वार्षिक रथ यात्रा को इस वर्ष आयोजित करने का निर्णय पूरी तरह से राज्य सरकार ही लेगी। लॉकडाउन के लिए जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार धार्मिक मण्डली पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है।