पूरे देश में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को कम करने के लिए देश में लॉकडाउन पार्ट 3 लागू है जो अगले 17 मई तक जारी रहेगा। ऐसे में जहां सभी गितिविधियां रूकी हुई हैं वहीं बच्चों के स्कूल और कई तरह से प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी कर रहे परिक्षार्थियों के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है। लॉकडाउन के बीच स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी की परीक्षाएं जहां टाली जा रही हैं तो वहीं पर तमाम कॉम्पटीटिव एग्जाम और प्रवेश परीक्षाओं की भी तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। लेकिन तमाम कयासों के बीच मानव संसाधन विकास मंत्री ने जेईई एडवॉन्स की परीक्षा तारीख की घोषणा कर दिया है। एचआरडी मिनिस्टर रमेश पोखरियाल ने कहा कि JEE एडवॉन्स एक्जाम की नई तारीख 23 अगस्त है। बता दें कि इससे पहले सोशल मीडिया पर लाइव के जरिए केंद्रीय मंत्री ने जेईई मेन और नीट की परीक्षा तिथियों की घोषणा की थी।
आपको बता दें जेईई मेन की परीक्षा का आयोजन 18 से 23 जुलाई के बीच होगा, वहीं नीट का एक्जाम 26 जुलाई को आयोजित किया जाएगा। वहीं देश में फैले कोरोना संक्रमण को देखते हुए छात्रों को प्रवेश परीक्षाएं देने के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि कैंडिडेट्स को अपनी सुविधा के मुताबिक सेंटर चुनने का ऑप्शन दिया गया है। जेईई की मुख्य प्रवेश परीक्षा के साथ अन्य सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए ये सुविधा दी गई है। बता दें देशभर में इस साल 16 लाख छात्र नीट परीक्षा देने के लिए रजिस्टर्ड हैं, जबकि जेईई-मेन्स के लिए 9 लाख से अधिक छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।