दुनियाभर में चल रहे कोरोना संकट काल के बीच पूरी दुनिया के अलग-अलग देशों में करीब 200 दवाओं पर प्रयोग किया जा रहा है। ऐसे में खबर है कि जापान में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का इलाज रेमडेसिवीर दवा के जरिए किया जा रहा है। जापन की सरकार ने इस दवा के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है।आपको बता दें गिलीड साइंस इंक की रेमडेसिवीर दवा पहले से ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दिया जा रहा था, और इसका असर भी प्रभावकारी रहा है। लेकिन ये पहला मौका है दब इस दवा का प्रयोग जापान में कोरोना के इलाज के लिए किया जाएगा, और सरकार ने भी इसे मंजूरी दी है। इसके बाद अब आधिकारिक तौर पर जापान में कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में रेमडेसिवीर दवा का इस्तेमाल किया जाएगा। सूत्रों की माने तो जापान की हेल्थ मिनिस्ट्री की तरफ से कहा गया है कि अब तक कोरोना वायरस के इलाज को लेकर एक भी दवा उपलब्ध नहीं थी। इसलिए ये कदम बड़ा महत्वपूर्ण हो जाता है। अब जापान के पास कोरोना के इलाज की आधिकारिक दवा है।
आपको बता दें इस वक्त इस महामारी के इलाज की कोई दवा नहीं है। इसलिए पूरी दुनिया कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों के इलाज में रेमडेसिवीर के इस्तेमाल पर जोर दे रही है। अमेरिका में कोरोना वायरस के इलाज में इमरजेंसी की स्थिति में रेमडेसिवीर दवा के इस्तेमाल को मंजूरी दी गई है। इस वक्त दुनियाभर में कोरोना मरीजों की संख्या 38 लाख के आंकड़े को पार कर गई है। वहीम अबतक 2 लाख 66 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।