देश में कोविड-19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है। यहां सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की संख्या है। वही अभी भी महाराष्ट्र से मजदूरों और कामगारों के पलायन का सिलसिला जारी है। जो सवारी ना मिलने पर पैदल ही रेलवे ट्रैक के रास्ते अपने अपने घरों की ओर जाने को मजबूर हैं। ऐसे ही महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास रेल की पटरी पर प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया। आज तड़के करीब 6.30 बजे औरंगाबाद के जालना रेलवे लाइन के पास ये हादसा हुआ। इस हादसे में 15 मजदूरों की मौत हो गई है जबकि एक मजदूर घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि ये सभी प्रवासी मजदूर अपने घर छत्तीसगढ़ पैदल ही जा रहे थे। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और घयलों को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया।
आपको बता दें देशभर से लॉकडाउन के कारण काम ठप्प होने की वजह से मजदूरों का अपने अपने घरों की ओर पलायन जारी है। जहां लॉकडाउन के पहले चरण में राजधानी दिल्ली से मजदूरों के पलायन की खबर सामने आई थी वहीं अभी भी ये सिलसिला जारी है। हालाकि बीते दिनों केंद्र सरकार की ओर से मजदूरों को उनके राज्य वापस भेजने की इजाजत दे दी गई थी। जिसके बाद राज्य सरकारों ने बसों की व्यवस्था कर अपने मजदूरों को बुलाया। इसके अलावा रेलवे की ओर से स्पेशल श्रमिक ट्रेन भी चलाई गई हैं, जो मजदूरों को उनके राज्य पहुंचा रही हैं।