भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाने वाला तीसरा टी20 मुकाबला आज हैमिल्टन के सेडन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। पांच मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज को अपने पड़ले में कर लिया है। अब अगर आज होने वाले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को धूल चटा दी को सीरीज भारत के नाम हो जाएगी।
भारत ने पहला टी2 मैच 6 विकेट से जीता था जबकि दूसरा मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था। अब सब की नजर आज होने वाले तीसरे मुकाबले पर है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा पांच मैचों की सीरीज का चौथा मैच 31 जनवरी को वेलिंगटन में और अंतिम और पांचवां T-20 मैच 2 फरवरी को माउंट मॉनगनुई में खेला जाएगा।
आपको बता दें टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी-20 इंटरनेशनल, 3 वनडे इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैच खेलेगी। सबसे पहले भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल सीरीज खेलेगी, जिसके बाद 5 से 11 फरवरी तक तीन मैचों की वनडे सीरीज में दोनो देश आमने-सामने होंगे। अंत में 21 फरवरी से 4 मार्च तक दो मैचो की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी

