महाराष्ट्र के पालघर में बीते 16 अप्रैल की रात 2 साधुओं समेत 1 ड्राइवर की हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया गया है। आपको बता दें इस मामले में कासा पुलिस स्टेशन के 35 पुलिसकर्मियों का एक साथ ट्रांसवर किया गया है। दरअसल 16 अप्रैल की रात को 70 वर्षिय महाराज कल्पवृक्ष गिरि, 35 वर्षिय महाराज सुशील गिरि और 30 साल के ड्राइवर नीलेश तेलगड़े को पालघर जिले के गडचिनचले गांव में भीड़ ने चोर समझकर पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया था। इस घटना की देशभर में निंदा करते हुए सूबे की उद्धव ठाकरे सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही थी। वहीं इस घटना की महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी निंदा की थी, और सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया था। फिलहाल इस मामले की जांच सीआईडी कर रही है।
इसके साथ ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले में लिप्त 110 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार किए गए 110 लोगों में से 9 नाबालिग थे जिन्हें बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है वहीं मौके पर मौजूद 2 पुलिस कर्मी को भी लापरवारी बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है। वही पुलिस अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।