क्या घर-दफ्तर में लगे AC से भी फैल सकता है कोरोना वायरस ?

कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ फैल रहा है जिस तरह से लोग इस जानलेवा वायरस की चपेट में आ रहे हैं उसे देखते हुए ये सावाल आपको ज़हन में जरूर आया होगा कि क्या घर, दफ्तर और किसी रेस्टोरेंट में लगे एयर कंडीशनर से भी कोरोना वायरस फैल सकता है? तो इस सवाल का जवाब है ये है कि कोरोना वायरस कार में लगे एसी और घरों में लगे स्पिल्ट या विंडो एसी से नहीं फैलता है। लेकिन विशेषज्ञों का ये मामना है कि सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन सिस्टम से कोरोना वायरस कुछ हद तक फैल सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि विंडो या स्पिल्ट एसी किसी एक कमरे के तापमान को ही नियंत्रित करता है। लेकिन दफ्तरों या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगा सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन सिस्टम एक ही हवा बार-बार री-सर्कुलेट होती है और यही हवा सर्कुलेशन के जरिए दफ्तर के अलग अलग जगहों तक पहुंचती है। सेंट्रलाइज्ड एयर कंडिशन के जरिए हवा का यही सर्कुलेशन रोना वायरस से संक्रमित कर सकता है। ऐसे ऑफिस में अगर कोरोना वायरस से संक्रमित शख्स छींकता या खांसता है तो इससे हवा में छोटी-छोटी बूंदे यानी ड्रॉपलेट्स फैलने की आशंका बढ़ जाती है। ऐसे में अक्सर इन्हीं ड्रॉपलेट्स में कोरोना वायरस छिपा होता है। जो अन्य स्वस्थ्य व्यक्ति के संपर्क में आकर उन्हें भी संक्रमित कर देता है।

आपको बता दे इस मामले में अमेरिका की सबसे बड़ी स्वास्थ्य संस्था Centers for Disease Control and Prevention यानी CDC की एक रिसर्च ये दावा किया है कि चीन के ग्वांगझू शहर में एक एयर कंडिशन रेटोरेंट में बैठे तीन परिवार के लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे। ऐसे में इससे बचाव का एक ही जरिया है कि आप सावधानी बरतें और बाहर निकलते वक्त मास्क का प्रयोग जरूर करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1