दिल्ली सरकार ने किया लॉकडाउन में छूट का ऐलान, आज से खुलेंगी कुछ दुकानें

कोरोना वायरस जिस तेजी के साथ देश में बढ़ रहा है उसे रोकने के लिए बीते 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। लेकिन कोरोना वायरस से संक्रमित होने का सिलसिला लगातार जारी है। आंकड़ा 30 हजार के पार पहुंच गया है। वहीं जल्द ही लॉकडाउन खत्म होने वाला है। ऐसे में अभी से कुछ इलाको में लॉकडाउन में छूट दी जा रही है। ऐसे में अब राजधानी दिल्ली में भी लॉकडाउन में थोड़ी छूट दी जाएगी। बता दें दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा के बाद पशु चिकित्सकों, प्लंबर और बिजली कर्मियों पर रोक हटा दी है। इसके साथ ही इलेक्ट्रिशियन और वॉटर प्यूरिफायर के मैकेनिक को भी छूट दी गई है। वहीं स्टूडेंट के लिए एजुकेशनल बुक स्टोर और बढ़ती गर्मी को देखते हुए इलेक्ट्रिक फैन की दुकानों को भी खोलने की इजाजत दी गई है। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश में हेल्थ वर्कर्स, लैब टेक्नीशियन और वैज्ञानिकों की अंतर-राज्य यात्रा की भी अनुमति दी है। यानी इन पेशे से जुड़े लोग भी जरूरत पड़ने पर एक राज्य से दूसरे राज्य में यात्रा कर सकेगें। इस बाबत गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में इन सभी को छूट के दायरे में रखा है।

इसके साथ ही दिल्ली में आज से सभी वेटनरी हॉस्पिटल, डिस्पेनसरी, क्लिनिक, पैथॉलोजी, लैब और वैक्सीन-मेडिसिन की बिक्री और सप्लाई की इजाजत दे दी हई है। जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी परेशानी होने पर सुविधा मिल सके। इसके साथ ही सभी मेडिकल स्टाफ, वैज्ञानिक, नर्स, पैरा-मेडिकल स्टाफ, लैब टेक्नीशियन के अलावा हॉस्पिटल स्टाफ को अंतरराज्यीय परिवहन में भी छूट दी गई है जिसमें हवाई यात्रा भी शामिल है।

आपको बता दें दिल्ली में बीते मंगलवार को 293 नए कोरोना संक्रमित मामलों की पुष्टी हुई जिसके बादए. इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या 2918 पर पहुंच गई है। गनीमत ये है कि पिछले 24 घंटों में दिल्ली में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। वहीं 8 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1