भारत ने टेस्ट में वेस्टइंडीज को 257 रनों से दी करारी शिकस्त

टीम इंडिया ने किंग्सटन टेस्ट के चौथे दिन वेस्टइंडीज को 257 रनों से करारी शिकस्त दे दी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच जीतकर सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है। विराट ब्रिगेड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का शानदार आगाज किया और इस सीरीज में 120 अंक भी बटोर लिए हैं।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने हनुमा विहारी (111*) के शतक और कप्तान विराट कोहली (76) व ईशांत शर्मा (57) के अर्धशतकों की बदौलत पहली पारी में 416 रनों का बड़ा स्कोर बनाया। इसके बाद बुमराह की खतरनाक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वेस्टइंडीज की टीम को पहली पारी में 117 रनों पर ढेर कर दिया। दूसरी पारी में टीम इंडिया ने फॉलोआन न देकर बल्लेबाजी की और पहली पारी में वेस्टइंडीज को 468 रनों का लक्ष्य दिया। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम दूसरी पारी में 210 रनों पर ऑलआउट हो गई और टीम इंडिया ने चौथे दिन ही जीत दर्ज कर ली।

भारत का सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनने पर कोहली ने कहा कि सबसे सफल टेस्ट कप्तान बनना हमारी टीम के कारण हुआ है। हमारे गेंदबाज शानदार हैं। शमी बेहतरीन है, इशांत जज्बे के साथ गेंदबाजी करते हैं, जडेजा लंबे स्पैल फेंक लेता है। साथ ही कोहली ने वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वेस्टइंडीज की टीम समझ जाएगी कि उन्हें किन विभागों में सुधार की जरूरत है। गेंदबाजी के नजरिये से वेस्टइंडीज शानदार है। केमार रोच और जेसन होल्डर उनके शानदार गेंदबाज रहे। अगर वे पर्याप्त रन बनाने में सफल रहे तो टेस्ट क्रिेकेट में काफी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी होंगे।

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का टेस्ट इतिहास 71 साल पुराना है। इस दौरान दोनों के बीच अब तक 24 टेस्ट सीरीज खेली जा चुकी हैं। जिनमें से भारत 10 सीरीज में ही विजेता रहा है। जबकि दोनों के बीच 2 सीरीज ड्रॉ रही और 12 सीरीज पर कैरेबियाई टीम का कब्जा रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1