जानिएं कौन हैं निसाबा जो होंगी गोदरेज ग्रुप की अगली CEO

FMCG क्षेत्र की जानीमानी दिग्गज कंपनी गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड (GCPL) का कार्यभार अब विवेक गंभीर की जगह निसाबा गोदरेज संभालेंगी। यानी अब कंपनी की CEO और MD निसाबा गोदरेज होंगी।निसाबा गोदरेज इसी साल 1 जुलाई से कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर बनेंगी। बताया जा रहा है कि निजी कारणों को वजह से करीब 11 साल तक कार्यभार संभालने के बाद GCPL के मौजूदा एमडी और सीईओ विवेक गंभीर ने इस्तीफा दे दिया है। जिसके बाद GCPL समूह के चेयरमैन एमिरेट्स आदि गोदरेज की छोटी बेटी निसाबा को उनकी जगह नियुक्त किया जाएगा। फिलहाल निसाबा फिलहाल कंपनी में एग्जीक्यूटिव चेयरपर्सन हैं।

इस बाबत गोदरेज ग्रुप ने बीते मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि ‘GCPL के मौजूदा मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ विवेक गंभीर ने व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दे दिया है और वो इन पदों से 30 जून, 2020 को हट जाएंगे। उनकी जगह निसाबा गोदरेज को सितंबर 2022 तक के लिए मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया जा रहा है। इसके साथ ही निसाबा 31 मार्च, 2022 तक बोर्ड की चेयरपर्सन भी रहेंगी।’

आपको बता दें 42 साल की निसाबा गोदरेज ‘टीच फॉर इंडिया’ फाउंडेशन की भी चेयरपर्सन होने का साथ साथ गोदरेज एग्रोवेट और वीआईपी इंडस्ट्रीज के बोर्ड में भी शामिल हैं। वो गोदरेज समूह के चेयरमैन एमिरेट्स आदि और परमेश्वर गोदरेज की सबसे छोटी बेटी हैं। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल, अमेरिका में पेनसिलवेनिया यूनिवर्सिटी के द व्हार्टन स्कूल, ब्रिटेन के स्टो स्कूल और भारत में कैथेड्रल स्कूल से पढ़ाई की है। निसाबा को मई 2017 में GCPL में एग्जिक्युटिव चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1