IND vs SL: हार्दिक पंड्या बने टी20 के कप्तान, सूर्यकुमार को भी बड़ी जिम्मेदारी, कोहली-रोहित टीम में नहीं

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को आखिरकार भारतीय टी20 टीम की कमान फिर से मिल गई. बीसीसीआई (BCCI) ने मंगलवार रात को 3 मैचों की टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम घोषित की. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अच्छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और उन्हें उप-कप्तान बनाया गया है. वहीं बतौर तेज गेंदबाज शिवम मावी और मुकेश कुमार भी टीम में जगह बनाने में सफल रहे हैं. सीरीज की शुरुआत 3 जनवरी से हो रही है. इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए पंड्या को टी20 टीम की कमान मिली थी और टीम ने टी20 सीरीज पर कब्जा भी किया था. हालांकि बीसीसीआई की ओर से यह जानकारी नहीं दी गई है कि पंड्या टी20 की रेगुलर कप्तानी दी गई है या नहीं.

बीसीसीआई की ओर से जारी विज्ञप्ति में सिर्फ इतना बताया गया है कि श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए ऑल इंडिया सेलेक्शन कमेटी ने टीम चुनी है. पिछले दिनों खबर आ रही थी कि पंड्या को टी20 के साथ-साथ वनडे टीम की कमान दी जा सकती है. लेकिन श्रीलंका के खिलाफ घोषित वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा के ही पास है. टी20 टीम की बात करें, तो सीनियर खिलाड़ियों रोहित, विराट कोहली, केएल राहुल और ऋषभ पंत को जगह नहीं दी गई है. राहुल के प्रदर्शन पर तो पिछले दिनों सवाल भी उठ रहे थे.

पहला मैच मुंबई में
टी20 सीरीज की बात करें तो पहला मुकाबला 3 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. दूसरा टी20 5 जनवरी को 5 जनवरी को पुणे और तीसरा और अंतिम मुकाबला 7 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. वनडे सीरीज की बात करें तो मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी, 12 जनवरी को कोलकाता और 15 जनवरी को त्रिवेंद्रम में खेले जाएंगे.

टी20 टीम इस प्रकार है
हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, संजू सैमसन, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, उमरान मलिक, शिवम मावी, मुकेश कुमार.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1