दिल्‍ली-एनसीआर वालों सावधान, पश्चिमी विक्षोभ करेगा बर्फीला अटैक

दिल्‍ली-एनसीआर में इस बार ठंड थोड़ी देर से शुरू हुई है, लेकिन शुरू होने के बाद से लगातार सितम ढहा रही है। बीते रविवार से शुरू हुए भीषण ठंड को मौसम विभाग अभी ट्रेलर बता रहा है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि 29 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी और कुछ मैदानी क्षेत्रों में हल्‍की बारिश हो सकती है। इसका असर दिल्‍ली-एनसीआर पर भी पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार पहाड़ों से चलने वाली बर्फीली हवाओं के कारण 31 दिसंबर से 5 जनवरी तक यहां पर कड़ाके की ठंड पड़ेगी। इस दौरान ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान 4 डिग्री के नीचे पहुंच जाएगा।

बता दें कि बीते रविवार से दिल्ली समेत भारत के कई उत्तरी इलाकों में भीषण ठंड के साथ शीतलहर चल रही है। आईएमडी वैज्ञाानिक आर.के. जेनामनी ने बताया कि, दिल्ली, यूपी,पंजाब और राजस्थान में शीतलहर लगातार बनी हुई है। घना कोहरा के कारण विजिबिलिटी 0-200 मीटर तक रह गई है। अगले कुछ दिन दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और पश्चिम यूपी में तेज शीतलहर जारी रहेगी। 29 दिसंबर से तापमान में कुछ सुधार की संभावना है। मंगलवार को दिल्‍ली का अधिकतम तापमान 18 डिग्री और न्‍यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा। दिल्ली में सबसे कम तापमान आया नगर में 4.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

नए साल पर सर्द हवाओं से कांपेगी दिल्ली
देश की राजधानी अपनी जिस सर्दी के लिए जानी जाती है, वह अब दस्तक दे चुकी है। दिल्ली के लोग सर्द हवाओं से कांप रहे हैं। दिल्ली में जबरदस्त ठंड के साथ कोहरे और शीतलहर की तीहरा अटैक हो रहा है। कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिल्‍ली-एनसीआर में ठंडी हवाएं चलने के साथ न्यूनतम तापमान में गिरावट होने की संभावना जताई है। आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से पहाड़ों पर बर्फबारी होने के साथ नए साल पर सर्दी अपना उग्र रूप दिखाएगी। जिसके बाद ज्‍यादातर इलाकों में न्‍यूनतम तापमान अपने 3 से 4 डिग्री तक पहुंच जाएगा। इस दौरान मैदानी इलाकों में बारिश की भी चेतावनी दी गई है यानी नए साल के साथ ही दिल्‍ली के लोगों को ठंड का सितम झेलने के लिए तैयार रहना होगा।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1