foreign conspiracy letter

विदेशी साजिश वाले लेटर पर इमरान खान का यू-टर्न,कहा- मैं किसी देश के खिलाफ नहीं

पाकिस्तान (Pakistan) तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान (Imran Khan) ने शनिवार विदेशी साजिश पत्र पर यू-टर्न ले लिया है। इससे पहले उन्होंने पत्र दिखाते हुए आरोप लगाया था कि अमेरिक और देश के विपक्ष नें उन्हें हटाने के लिए हाथ मिलाया था। वहीं अब इमरान ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए ये कहा कि वो किसी देश के खिलाफ नहीं है।

दरअसल, बीते दिन इमरान खान (Imran Khan) ने कराची में एक रैली की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि वो भारत, यूरोप या संयुक्त राज्य अमेरिका समेत किसी भी देश के खिलाफ नहीं है। बता दें, इमरान खान ने वैश्विक प्लेटफॉर्म पर हमेशा तीनों देशों की बहुत आलोचना की है।

मैं भारत विरोधी नहीं हूं- इमरान खान

इमरान ने इस विशाल रैली को संबोधित करते हुए ये भी कहा कि, वो मानवता के साथ हैं। उन्होंने कहा, “मैं किसी भी देश के खिलाफ नहीं हूं। न मैं भारत विरोधी हूं, न यूरोप विरोधी, न ही अमेरिका विरोधी ।मैं मानवता के साथ हूं। मैं किसी समुदाय के खिलाफ नहीं हूं।’

पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया था देश भर में प्रदर्शन

बता दें, इमरान खान (Imran Khan) की सरकार गिरने के बाद उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने विदेशी साजिश के तहत संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ देश भर में कई जगह विरोध प्रदर्शन किया है।

SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh क्या कीवी का होगा सूपड़ा साफ? Team India for third ODI against New Zealand #indiancricketteam