Ganesh laddu auctioned

Hyderabad Ganpati Laddu: हैदराबाद में 24 लाख रुपये में बिका भगवान गणेश का एक लड्डू, जानिए वजन

Hyderabad Ganpati Laddu: देशभर में भगवान गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। देश के कई इलाकों में भगवान गणेश के भव्य पंडाल देखने को मिल रहे हैं। आज गणेश विसर्जन है। इसी बीच, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भगवान गणेश जी के लड्डू (Ganesh laddu) की नीलामी की गई है। बालापुर गणेश का ये लड्डू 24.60 लाख रुपये में नीलाम हुआ है, इसका वजन 21 किलो है। भगवान गणेश के लड्डू (Ganesh laddu) को खरीदने वाले शख्स का नाम वी लक्ष्मण रेड्डी है। बिजनेसमैन लक्ष्मण बालापुर गणेश उत्सव समिति के सदस्य भी हैं।


हैदराबाद में मशहूर बालापुर गणपति भगवान के 21 किलोग्राम के लड्डू की नीलामी की गई है। इसका 24.60 लाख रुपये में बिकना रिकॉर्ड है। इस साल लड्डू को बालापुर इलाके के टीआरएस नेता वांगेटी लक्ष्मा रेड्डी ने सबसे ऊंची बोली लगाकर हासिल किया है। साल 2021 में लड्डू के लिए 18.90 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी। 2019 में लड्डू के लिए 17.60 लाख रुपये की बोली लगाई गई थी।

हर साल लाखों में लगती है बोली
वहीं 2018 में इसे 16.60 लाख रुपये की कीमत पर नीलाम किया गया था। साल 2020 में कोरोना (Corona) महामारी के कारण नीलामी रद्द कर दी गई थी और बालापुर गणेश लड्डू को मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव को सौंप दिया गया था। लड्डू की नीलामी का इतिहास काफी पुराना है और यह साल 1994 से चला आ रहा है। पहले लड्डू को एक भक्त ने 450 रुपये में खरीदा था और तबसे यह परंपरा जारी है।


गणेश विसर्जन को लेकर हैदराबाद में आज छुट्टी
हैदराबाद में गणपति प्रतिमा विसर्जन के लिए भारी सुरक्षा बल तैनात कर रखी है, तेलंगाना सरकार ने 9 सितंबर को छुट्टी घोषित की है। शुक्रवार को होने वाले गणेश विसर्जन (विसर्जन) के लिए हैदराबाद, साइबराबाद और राचकोंडा के तीनों पुलिस कमिशनरेट इलाके में किसी तरह की कोई तनाव न फैले, पुलिस हाई अलर्ट पर रहेगी।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1