Rahul gandhi

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ेंगे राहुल गांधी? कही ये बड़ी बात

कांग्रेस की देशभर में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat JodoYatra) के बीच राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर होने वाले चुनाव में अपनी उम्मीदवारी पर एक बार फिर सस्पेंस कायम रखा है। कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के सवाल पर राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कहा कि ‘मैंने मन बना लिया है। मैंने फैसला भी कर लिया है। मगर समय आने पर इस बारे में बताऊंगा। वहीं, भारत यात्रा से पीएम मोदी (PM Modi) के लिए क्या संदेश है, सवाल पर राहुल गांधी ने कहा कि मेरे पास कोई संदेश नहीं है।‘

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने शुक्रवार को पार्टी की अगुवाई करने के बारे में कहा कि ‘जब चुनाव होंगे तो यह साफ हो जाएगा कि मैं कांग्रेस अध्यक्ष बनूंगा या नहीं, इसलिए कृपया तब तक इंतजार करिए।’ कन्याकुमारी में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान पत्रकारों से राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कहा कि पदयात्रा यह समझने की कोशिश है कि जमीनी स्तर पर क्या हो रहा है और साथ ही यह, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई की कोशिश है।
भाजपा पर राहुल गांधी का हमला
भाजपा पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने कांग्रेस को बचाने के लिए यह यात्रा किए जाने के आरोपों पर कहा, ‘भाजपा-आरएसएस (BJP-RSS) अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं। लेकिन हम, लोगों से जुड़ने के लिए यह ‘यात्रा’ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी संस्थान अब भाजपा के नियंत्रण में हैं और उनका विपक्ष पर दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।’

पीएम मोदी के लिए इस यात्रा से मेरे पास कोई संदेश नहीं- राहुल
राहुल गांधी (Rahul gandhi) ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के लिए कोई संदेश देने के सवाल पर कहा, ‘मेरे पास कोई संदेश नहीं है।’ यहां ‘विवेकानंद पॉलिटेक्निक’ से 118 अन्य ‘भारत यात्रियों’ और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ पदयात्रा की शुरुआत के बाद आगे बढ़ रहे राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष बनने के अनुरोध संबंधी सवाल पर कहा, ‘मैंने निर्णय ले लिया है, मैं बहुत स्पष्ट हूं, जब पार्टी के चुनाव होंगे तब जवाब दूंगा. अगर मैं कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ता हूं तो आप मुझसे सवाल पूछ सकते हैं और तब मैं जवाब दूंगा कि मैंने चुनाव क्यों नहीं लड़ा।’

कन्याकुमारी से कश्मीर तक की है यह यात्रा
बता दें कि कांग्रेस ने राहुल गांधी समेत 119 नेताओं को ‘भारत यात्री’ नाम दिया है जो कन्याकुमारी से पदयात्रा करते हुए कश्मीर तक जाएंगे। ये लोग कुल 3,570 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। भारत जोड़ो यात्रा का आज तीसरा दिन है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1