DOOR TO DOOR VACCINATION DRIVE

कितने मिनट में लगेगा कोविड का टीका,जानें वैक्सीन के लिए वो कौन सी प्रक्रियाएं है जरूरी

जनवरी 2021 के अंत तक Corona Vaccine आने की उम्मीद है, वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अभी से तैयारियों में जुट गया है। इसके लिए जिले में 13 स्थान पर कोल्ड चेन बनाई गई है। वैक्सीनेशन के लिए प्रत्येक व्यक्ति को तीन प्रक्रियाओं से गुजरना होगा।

सीएमओ डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि Corona Vaccine लगाने का न्यूनतम समय कम से कम 30 मिनट रहेगा। पहली प्रक्रिया में व्यक्ति की पहचान संबंधी कार्य होंगे। इसके लिए उन्हें आधार कार्ड या वोटर आइडी कार्ड दिखाना होगा। दूसरी प्रक्रिया में वैक्सीन लगाई जाएगी, जबकि तीसरी प्रक्रिया में Vaccine लगाने के बाद व्यक्ति का करीब 30 से 40 मिनट अवलोकन किया जाएगा।

वैक्सीन का शरीर पर कोई गलत प्रभाव तो नहीं पड़ा विभागीय टीम इसकी जांच करेगी। कोल्ड चेन का चयन समय पर Vaccine की उपलब्धता के मद्देनजर हुआ है, ताकि समय पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। हालांकि प्रथम चरण में 21 हजार फ्रंटलाइन वरियर्स को Corona Vaccine लगाई जानी है, इसके लिए मानक तय कर लिए गए हैं।

28 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर व 36 डीप फ्रिजर की हुई व्यवस्था

13 कोल्ड चेन में 28 आइस लाइन रेफ्रिजरेटर (आइएलएफ) व 36 डीप फ्रिजर (डीएफ) की व्यवस्था की गई है। यहां आबादी के अनुसार कोल्ड चेन में आइस लाइन रेफ्रिजरेटर व डीप फ्रिजर रखे गए हैं। वैक्सीन के लिए आइस लाइन रेफ्रिजरेटर का तापमान 2 डिग्री व डीप फ्रिजर का माइनस बीस डिग्री निर्धारित है। इलैक्ट्रोनिक Vaccine इंटेलिजेंस नेटवर्क (ई-विन) के जरिए विभागीय अधिकारी घर बैठे 24 घंटे कोल्ड चेन के तापमान की निगरानी कर सकेंगे। कोल्ड चेन में अलार्म भी फिट किया गया है, जो कि तापमान बढ़ने का संकेत देगा।

सेक्टर-39 स्थित CMO कार्यालय, सेक्टर-30 स्थित जिला अस्पताल, ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल, बादलपुर सीएचसी, जेवर सीएचसी, दादरी सीएचसी, भंगेल सीएचसी, बिसरख सीएचसी, मामूरा पीएचसी, दनकौर पीएचसी, रबूपुरा पीएचसी, रायपुर यूपीएचसी, सूरजपुर यूपीएचसी।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1