FICCIs 93rd Annual General Meeting

FICCI: किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी बोले- नए विकल्पों और टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा-PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को फिक्की की 93 वीं वार्षिक आम बैठक का वर्चुअली उद्घाटन किया है। साथ ही PM ने FICCI एनुअल एक्सपो का भी उद्घाटन किया। इस AGM में पीएम मोदी ‘इंस्पायर्ड इंडिया’ के निर्माण में उद्योग जगत की भूमिका के लिए अपने विचार और दृष्टिकोण भी साझा कर रहे हैं। यह एजीएम इंस्पायर्ड इंडिया थीम पर आधारित है। इस AGM में देश के प्रमुख नीति निर्धारक और दुनिया भर के करीब 10,000 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं।

Pm Modi ने कहा, ‘भारत में दुनिया का सबसे बड़ा डीबीटी सिस्टम काम कर रहा है। Corona के समय भारत जरुरतमंद कोटि-कोटि नागरिकों तक सीधे पैसे पहुंचाने में सक्षम रहा है। आज देश में अकेले UPI से हर महीने करीब 4 लाख करोड़ रुपये का लेनदेन हो रहा है।’

Pm Modi ने कहा, ‘हाल के कृषि सुधारों से कृषि और उनसे जुड़े क्षेत्रों के बीच की अड़चनें हटाई जा रही है। अब किसानों को नए बाजार, नए विकल्पों और टेक्नोलॉजी का लाभ मिलेगा।’

Pm Modi ने कहा, ‘आज हर क्षेत्र में हर स्टेकहोल्डर की भागीदारी बढ़ाने के लिए काम हो रहा है। हर क्षेत्र में चौतरफा रिफॉर्म किए गए हैं। भारत में कॉर्पोरेट टैक्स दुनिया में सबसे कंपीटिटिव है। भारत में आज फेसलेस असेसमेंट, फेसलेस अपील की सुविधा है।’

Pm Modi ने कहा, ‘जनता के भारी समर्थन व विश्वास से बनी सरकार का अपना एक अलग आत्मविश्वास होता है। सबका साथ और सबका विश्वास, इस मंत्र को चरितार्थ करने के लिए सरकार जी जान से जुटी है। सरकार जितनी निर्णायक होती है, वो अड़चनों को उतना ही कम करती है।’

Pm Modi ने कहा, ‘भारत का निजी क्षेत्र न सिर्फ देश की जरुरतों को पूरा कर सकता है बल्कि ग्लोबल स्तर पर भी अपनी पहचान स्थापित कर सकता है। मैंने लाल किले से कहा था, हमारा लक्ष्य हो जीरो डिफेक्ट, जीरो इफेक्ट।’

Pm Modi ने कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान हर क्षेत्र में क्षमता को बढ़ावा देता है। सनराइज और टेक इंडस्ट्रीज को नई उर्जा देने पर ज्यादा बल दिया जा रहा है। देश में प्रोडक्शन लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम शुरू की गई है। जो परफॉर्म करेगा, इस इंसेंटिव का हकदार होगा।’

Pm Modi ने कहा, ‘आज अर्थव्यवस्था के संकेतक हौसला बढ़ाने वाले हैं। संकट के समय देश ने जो सीखा है, उसने भविष्य के संकल्पों को और दृढ़ किया है। इसका बहुत बड़ा श्रेय भारत के उद्यमियों, युवाओं, किसानों और सभी देशवासियों को जाता है।’

Pm Modi ने कहा, ‘आज प्रत्येक नागरिक आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। लोकल के लिए वोकल होकर काम कर रहा है।’

Pm Modi ने कहा, ‘हम लोगों ने 20-20 के मैच में तेजी से बहुत कुछ बदलते देखा है, लेकिन 2020 के साल ने सभी को मात दे दी। कुछ वर्षों बाद हम Corona काल को याद करेंगे, तो शायद यकीन ही नहीं आएगा।’

Pm Modi ने कहा, ‘सबसे अच्छी बात यह रही कि जितनी तेजी के साथ हालत बिगड़े, उतनी ही तेजी से सुधर भी रहे हैं। शुरुआत में हम अनगिनत समस्याओं से जूझ रहे थे। इन चुनौतियों से दुनियाभर में लोग परेशान थे, लेकिन आज दिसंबर आते-आते स्थिति बहुत बदली नजर आ रही है। हमारे पास जवाब भी है और रोड़मैप भी है।’


Pm Modi ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था के जितने संकेतक हैं, वे उत्साह बढ़ाने वाले हैं। हमेशा से वैश्विक महामारी के साथ एक सबक और इतिहास जुड़ा रहा है। जो देश ऐसी महामारी के समय अपने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को बचा ले जाता है, उस देश की उतनी ही तेजी के साथ रिकवरी होती है। भारत ने अपने ज्यादा से ज्यादा नागरियों की जान बचाने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। आज इसका नतीजा देश भी देख रहा है और दुनिया भी देख रही है।’


Pm Modi ने कहा, ‘भारत ने जिस तरह बीते कुछ समय में एकजुट होकर कार्य किया है, नीतिया बनायी हैं, निर्णय लिये हैं, उसने पूरी दुनिया को चकित कर दिया। बीते छह वर्षों में दुनिया का जो विश्वास भारत पर बना था, वह बीते महीने में और मजबूत हुआ है। एफडीआई हो या एफपीआई। दुनिया के निवेशक भारत में बढ़-चढ़कर निवेश कर रहे हैं।’


गृह मंत्री Amit Shah, वित्त मंत्री Nirmala Sitharaman, सड़क परिवहन और राजमार्ग व सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री Nitin Gadkari, वाणिज्य, उद्योग व रेल मंत्री Piyush Goyal, विदेश मंत्री एस जयशंकर और इलेक्ट्रॉनिक्स, IT व संचार एवं कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद सहित प्रमुख नीति निर्धारकों भी इस कार्यक्रम में भाग लेंगे।


फिक्की की इस साल की AGM के वक्ताओं में सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट के CEO, अल्फाबेट के पूर्व चेयरमैन Eric Schmidt, टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, कैडिला हेल्थकेयर के चेयरमैन पंकज पटेल और ओयो होटल्स होम्स के संस्थापक व ग्रुप CEO रितेश अग्रवाल जैसे प्रमुख बिजनेस लीडर्स शामिल हैं। इस मेगा इवेंट में दुनिया भर से लगभग 10,000 से अधिक प्रतिनिधी वर्चुअली भाग ले रहे हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1