हेमंत सोरेन की ताजपोशी में दिखेगी विपक्षी एकता, 1 दिन पहले ही पहुंचीं ममता

झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 में JMM, कांग्रेस और RJD के महागठबंधन की शानदार जीत के बाद अब 29 दिसंबर को नई सरकार का रांची में शपथ ग्रहण समारोह भव्य तरीके से मनाने की तैयारी है. JMM के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन 29 दिसंबर (रविवार) को मोरहाबादी मैदान में दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वे राज्य के 11वें मुख्यमंत्री होंगे।

शपथ ग्रहण समारोह में राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अखिलेश यादव, शरद पवार, ममता बनर्जी, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, उद्धव ठाकरे, शरद यादव, एम के स्टालिन, हरिवंश, कन्हैया कुमार, केसी वेणुगोपाल, आरपीएन सिंह, उमंग सिंघार, टीआर बालू, कनिमोझी, अब्दुल बारी सिद्दीकी, हरीश रावत, निरंजन पटनायक, शिवानंद तिवारी, जीतन राम मांझी, के बैजू, अजय शर्मा, तारिक अनवर, राम गोपाल अग्रवाल, विजय भाटिया, अखिलेश सिंह, अनिल शर्मा, मैनुल हक, मलय घटक सहित अनेक नेता शामिल होंगे।

सोरेन ने इसे झारखंड के नव निर्माण का संकल्प दिवस कहा है। उन्होंने राज्य की सवा तीन करोड़ जनता से यह अपील की कि मोरहाबादी आइए और हम सब इसके साक्षी बनें। सोरेन ने देशभर से आ रहे गणमान्य नेताओं के प्रति भी विनम्रता पूर्वक आभार प्रकट किया है। राज्य सरकार ने भी राज्य की जनता से इस समारोह में भाग लेने की अपील की है।

शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए देश के कई कद्दावर नेताओं और उद्योगपतियों सहित कई हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार की शाम सात बजे ही रांची पहुंच गईं। रांची में ममता और हेमंत सोरेन की मुलाकात भी हुई, जिसमें हेमंत सोरेन ने पैर छूकर ममता बनर्जी का आशीर्वाद लिया और ममता बनर्जी ने हेमंत सोरेन को एक शॉल भेंट की।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1