Haryana Board

HBSE Exam 2023 Dates: 23 फरवरी से होंगी 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं, फेल होने पर मिलेगी ये राहत

HBSE Exam 2023 Dates: हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) ने 9वी और 11वीं कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं को लेकर डेटशीट (Date sheet) जारी की है। 2023 में होने वाली 9वीं और 11वीं की परीक्षाएं 23 फरवरी से शुरू होगी जो 22 मार्च तक चलने वाली है। कक्षाओं की परीक्षाएं (Exams) एक ही शिफ्ट में होने वाली है। इस शिफ्ट का समय सुबह 8.30 बजे से 11.30 बजे तक होगा। इन परीक्षाओं की डेटशीट को बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।

हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) द्वारा जारी की गई सूचना के अनुसार दिव्यांग, नेत्रहीन, डिस्लेक्सिक, बधिर और स्थायी रूप से दिव्यांग विद्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए 20 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। डेटशीट के अनुसार नौंवी कक्षा का पहला पेपर जहां पंजाबी, आईटी सहित अन्य विषयों को होगा। वही ग्यारहवीं कक्षा का पहला पेपर कंप्यूटर साइंस, आईटी एंड आईटीईएस विषयो का होगा।

दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को रखा जाएगा कंपार्टमेंट की श्रेणी में
बोर्ड परीक्षा के दो विषयों में फेल होने वाले विद्यार्थियों को फेल नहीं बल्कि कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा जाएगा। फिलहाल इसके लिए विचार-विमर्श किया जा रहा है। इसके अलावा पढ़ाई छोड़ चुके बच्चों को फिर से पढ़ाई से जुड़ने के लिए बोर्ड द्वारा फिर से हरियाणा ओपन स्कूल को एक्टिव करने पर भी विचार किया जा रहा है।


10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की पहले ही जारी हो चुकी है तारिख
हरियाणा बोर्ड (Haryana Board) ने 10वीं की परीक्षा को लेकर पहले ही डेट शीट जारी कर दी है।11 जनवरी को जारी की गई डेटशीट के अनुसार 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होगी। इन परीक्षाओं का समय दोपहर 12.30 से शुरू होकर 3.30 बजे तक होगा। इसके अलावा 12वीं की परीक्षा भी 27 फरवरी से शुरू होगी और 28 मार्च तक चलने वाली है। बोर्ड द्वारा नकल रहित परीक्षा के लिए कड़ी तैयारियां की गई है।

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1