मरीजों के इलाज पर राज्यपाल की हिदायत

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू इन दिनों स्वास्थ विभाग को लेकर काफी सजग हैं । इसी को लेकर राज्यपाल मूर्मू ने कहा कि डॉक्टर्स को समर्पित भाव से मरीजों का इलाज करना चाहिए । अपने पेशे को सेवा की भावना की दृष्टि से देखना चाहिए । मानवता की सेवा से बड़ा कोई दूसरा काम नहीं है ।

उन्होंने कहा कि, डॉक्टर्स मरीजों के साथ अच्छा व्यवहार करें । मरीजों को बेवजह परेशान न किया जाए । मरीजों के सामने डॉक्टर्स ऐसा व्यवहार करें कि उनकी छवि रोल मॉडल की बन जाए । शहरों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाएं दें । साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की कई महिलाएं एनिमिया से ग्रसित हैं, जिस पर नियंत्रण करना भी जरूरी है । बहुत से बच्चे भी कुपोषण का शिकार हैं ।

बता दें कि, राज्यपाल राजभवन में स्वास्थ विभाग की समीक्षा बैठक कर रहीं थीं । इस मौके पर प्रधान सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी, राज्यपाल के प्रधान सचिव सतेंद्र सिंह मौजूद थे ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1