आंगनबाड़ी सेविकाओं को लेकर ये है सीएम रघुवर दास की भूमिका

जैसे- जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं , सरकार ने चुनावी घोषणाओं का पिटारा खोल दिया है । इसी क्रम में सीएम रघुवार दास ने आंगनबाड़ी सेविकाओं को लेकर बड़ी घोषणा की है । सीएम रघुवर दास ने आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय को नियमित करने के लिए रिवॉल्विंग फंड बनाने का आदेश दिया है ।

सीएम रघुवर दास का कहना है कि आंगनबाड़ी बहनों को समय पर मानदेय नहीं मिल पाता है । इसके लिए एक रिवॉल्विंग फंड बनेगा ताकि जरूरत पड़ने पर फंड के माध्यम से समय पर भुगतान किया जा सकता है ।

प्रोजेक्ट भवन में हुई बैठक में आदेश देते हुए उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी कर्मियों की उम्र 62 साल की जाएगी । आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना एवं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से आच्छादित करने का प्रस्ताव अगली कैबिनेट में लिया जाएगा । विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया गया है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1