एमएस धोनी ने ये क्या कर दिया? जी हां, आप भी यही सवाल करेंगे जब बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम से सामने आए वीडियो को देखेंगे. ये वीडियो RCB के प्लेऑफ में पहुंचने यानी CSK को मिली हार के बाद की है. धोनी जरा गुस्से में दिखे पर वो गुस्सा RCB पर क्यों उतारा?
क्रिकेट में हार और जीत लगी रहती है, ये पाठ खुद धोनी ने ही बहुत खिलाड़ियों को सिखाया और बताया है. कई क्रिकेटरों उनसे ही दबाव में बिखरने से खुद को बचाने का हुनर सीखा है. लेकिन, RCB से हार के बाद एमएस धोनी खुद ही टूटे-टूटे से दिखाई दिए. CSK के प्लेऑफ में ना पहुंच पाने का गम उनके चेहरे पर ही नहीं, हाव-भाव में भी साफ दिखाई दिया. यहां तक कि उन्होंने RCB के खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाए. शायद ही किसी को याद आता हो कि धोनी ने ऐसी हरकत पहले की हो. ऐसे में जब चिन्नास्वामी स्टेडियम से उनकी ऐसी तस्वीरें आईं तो हैरान होना लाजमी था.
RCB से हारकर CSK के प्लेऑफ से बाहर होने के बाद धोनी ने जो किया, वो दिख रहा था. लेकिन, आंखों देखी पर भी यकीन करना मुश्किल जैसा था. वो इसलिए क्योंकि एमएस धोनी का नाम आने पर जो तस्वीर आंखों के सामने आती है, उसकी छवि एक कूल और मुस्कुराने वाले शख्स की है. और, जो तस्वीर RCB के खिलाफ मैच से सोशल मीडिया पर धोनी की वायरल है, वो उनके सामने वाली टीम से बगैर हाथ मिलाए ही ग्राउंड के बाहर जाने की है. सवाल है हमेशा अपने विरोधी का सम्मान करने वाले धोनी ने अपमान क्यों किया?
धोनी को किस बात का गुस्सा? RCB के खिलाड़ियों से नहीं मिलाए हाथ
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि धोनी अपने साथी खिलाड़ियों के साथ कतार लगाकर RCB के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने मैदान पर उतरते हैं. धोनी इस लाइन में सबसे आगे भी हैं. लेकिन, जैसे ही वो ग्राउंड पर पहुंचते हैं वापस से बाहर चले आते हैं. इस दौरान उन्होंने बस सामने से आ रहे RCB के कुछ सपोर्ट स्टाफ से हाथ मिलाया.
अब वीडियो को देखकर तो यही लगता है कि धोनी गुस्से में हैं. लेकिन, ये भी जान पड़ रहा है कि उनका ये गुस्सा अपने विरोधी यानी RCB पर नहीं है. यानी, जो भी है मामला CSK के अंदर का ही है, जिसे लेकर धोनी थोड़े गुस्से में या मायूस से हैं.
धोनी के हरकत की हो रही निंदा
खैर, बात चाहे जो भी हो धोनी से इस तरह के हरकत की उम्मीद तो कोई नहीं करता. अब जब उन्होंने किया है तो उसकी निंदा भी सोशल मीडिया पर हो रही है
क्या इस तरह से करना चाहेंगे IPL करियर का अंत?
सवाल ये भी है कि क्या ये उनका आखिरी IPL था? क्या उन्होंने अपना आखिरी IPL मैच खेल लिया? इन सवालों के जवाब तो अभी क्लियर नहीं है. लेकिन, अगर ऐसा है और उस पर धोनी ने ऐसी हरकत की, जो बेंगलुरु में देखने मिली, तो इस तरह से उनके IPL करियर के अंत की उम्मीद तो खैर किसी ने नहीं की थी.