जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के ट्वीट ने बिहार में एक बार फिर से सियासी हलचलें तेज कर दी है. नीरज कुमार ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 2024 का टाइम बम दिखाया.
जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार के ट्वीट ने बिहार में एक
बार फिर से सियासी हलचलें तेज कर दी है. नीरज कुमार ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रावण और मुख्यमंत्री श कुमार को 2024 का टाइम बम दिखाया. इसे लेकर केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को जिसने गाली दी है. इतिहास गवाह है कि जनता ने हर बार उसका मुहतोड़ जवाब दिया है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह मंगलवार को दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना पहुंचते ही जदयू के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कार्टून के माध्यम से रावण दिखाए जाने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बम दिखाए पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री को कितना भी बदनाम करने की कोशिश करें, नरेंद्र मोदी को कितनी भी गाली दें.
नीतीश पर गरजे गिरिराज सिंह
इतिहास गवाह है जब-जब नरेंद्र मोदी को जिसने गाली दिया है, जनता ने उसका हिसाब पूरा किया है और नीतीश कुमार का भी हिसाब पूरा कर देगी. वहीं, जदयू के द्वारा एमपी में 5 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए जाने पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वहां दबाव बनाने गए हैं. वहां उनका कुछ नहीं है, वहां तो किसी इंडिपेंडेंट को भी 10 लोगों को टिकट दे देगें, तो क्या हो जायेगा, बिहार इनसे संभल नहीं रहा है. कांग्रेस के द्वारा आयोजित श्री कृष्णा सिंह जयंती में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आगमन पर कहा कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. कांग्रेस का आयोजन है, लालू जी आ रहे हैं. मैं इस पर कुछ नहीं कहूंगा. वह सभी लोग गठबंधन हैं.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए दंगे पर दी प्रतिक्रिया
बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान और असामाजिक तत्वों के द्वारा पत्थरबाजी की घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मुझे तो बलिया की खबर मिली है. वहां मैं कल जा रहा हूं, मैंने प्रशासन से बात की है और आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया है. नीतीश कुमार जी की यही इच्छा है कि हिंदू अब देवी दुर्गा पूजा बंद कर दें, तो मैं समझ लूंगा. नीतीश कुमार की सरकार जब तक रहेगी, बिहार में बेगूसराय में बलिया में हिंदू देवी देवता का पूजा बंद कर देंगे. पूजन विसर्जन सब बंद कर देंगे.