चौतरफा घिरा इजरायल! हमास के बाद अब ईरानी संगठन ने की बमबारी, ताबड़तोड़ दागे ड्रोन और मिसाइल

हूती विद्रोहियों ने कहा कि यह ऑपरेशन ” यमनी लोगों की मांग ” पर किया गया. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, सरिया ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल के खिलाफ संगठन द्वारा किया गया यह तीसरा हमला था और मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजराइल के खिलाफ आगे भी हमले करने की कसम खाई.

तेल अवीव : हमास से जंग लड़ रहा इजरायल चौतरफा घिरता जा रहा है. न केवल हमास, बल्कि हिजबुल्ला से लेकर हूति तक इजरायल पर हमले कर रहे हैं. ईरानी संगठन हूति ने एक बार फिर इजरायल पर ताबड़तोड़ मिसाइलों की बरसात कर दी है. यमन में ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने दक्षिणी इजरायल के खिलाफ सिलसिलेवार हमलों की जिम्मेदारी ली है. यह जानकारी मीडिया की खबरों में दी गई. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, संगठन के प्रवक्ता याह्या सरिया ने कहा कि हवाई हमले में ड्रोन के साथ-साथ बैलिस्टिक और क्रूज़ मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया.

ईरान समर्थिक संगठन हूति के प्रवक्ता सरिया ने कहा कि इजरायल के खिलाफ यह ऑपरेशन यमनी लोगों की मांग पर किया गया. टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार, सरिया ने कहा कि युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल के खिलाफ संगठन द्वारा किया गया यह तीसरा हमला था और मिसाइलों और ड्रोन के साथ इजराइल के खिलाफ आगे भी हमले करने की कसम खाई

रॉकेट प्रक्षेपण से सुबह इलियट में सायरन बजने लगे और एरो वायु रक्षा प्रणाली ने उन्हें रोक लिया. कथित तौर पर इजरायली जेट विमानों ने ड्रोन को मार गिराया. टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार, हूती सरकार के प्रधानमंत्री अब्देलअज़ीज़ बिन हैबटूर ने दिन में पहले घोषणा की थी कि हमले में इस्तेमाल किए गए ड्रोन “यमन राज्य के हैं”.

हूती विद्रोहियों ने 2014 में यमन की राजधानी सना पर कब्जा कर लिया था और देश के बड़े हिस्से को नियंत्रित किया था. वे हमास के साथ इजरायल के खिलाफ “प्रतिरोध की धुरी का हिस्सा ” हैं. उसे तेहरान का भी समर्थन प्राप्त है. वहीं मिली जानकारी के अनुसार, हूति विद्रोहियों ने इजरायल को घमकी दिया है कि, ‘गाजा पर हमले नहीं रोका तो, इजरायल पर अभी और भी मिसाइल और ड्रोन से बमबारी करेंगे.’

उधर, शनिवार को हमास के मीडिया केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि इजराइली बलों के साथ रातभर तेज संघर्ष जारी रहा, सीमा पर लगे तारबंदी के पास के कई स्थानों पर टैंक से हमले भी शामिल हैं. आशंका जताई जा रही. इजराइल ने जमीनी हमले के लिए गाजा के सीमा पर हजारों सैनिकों को इकट्ठा कर लिया है. इससे पहले, आईडीएफ के जमीनी बलों ने गाजा के अंदर दूसरी बार घुसपैठ की और पिछले 24 घंटों में दर्जनों आतंकवादी ठिकानों पर हमले किए.

फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमास- शासित गाजा में इजराइली हमलों में 2,900 से अधिक नाबालिगों और 1,500 से अधिक महिलाओं समेत 7,700 फलस्तीनी मारे गए हैं. हमास ने सात अक्टूबर को दक्षिणी इजराइल में अप्रत्याशित हमला किया था, जिसके जवाब में इजराइल ने कई विनाशकारी हवाई हमले किए हैं.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1