भाजपा-शिवसेना का अटूट गठबंधन: उद्धव ठाकरे

शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि भाजपा और शिवसेना का गठबंधन अटूट है। उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में ये बयान दिया है…उद्धव ठाकरे ने ये भी कहा कि अटूट गठबंधन के साथ ये एक बार फिर से सत्ता में वापसी करेगा…बता दें कि महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीटों के बंटवारे पर सत्तारूढ़ भाजपा और शिवसेना द्वारा सख्त रुख अपनाए जाने की खबरें जोरों पर हैं।

सूत्रों के अनुसार शिवसेना चाहती है कि विधानसभा चुनावों में भाजपा के साथ सीटों का बंटवारा आधा-आधा हो। जिसका मतलब है कि दोनों पार्टी बराबर-बराबर सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। विधानसभा की कुल 288 सीटों में से, भाजपा और शिवसेना ने 18 सीटें छोटे सहयोगियों को आवंटित करने पर सहमति जताई है, लेकिन इस पर औपचारिक रूप से मुहर लगना बाकी है।

ठाकरे ने एक समारोह को संबोधित करते हुए अनुच्छेद-370 को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। साथ ही अयोध्या में राम मंदिर बनाने और समान नागरिक संहिता लाने की अपील भी की। ठाकरे ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नेतृत्व और दिशा प्रदान की है जिसमें प्रगति और विकास करने की ढेरों क्षमता है। संविधान के अनुच्छेद 370 को खत्म करने और चंद्रयान-2 अभियान के लिए मैं मोदी को बधाई देता हूं। अब राष्ट्र, अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण तथा समान नागरिक संहिता का इंतजार कर रहा है। कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और रहेगा। मोदी ने इसे साबित करके दिखा दिया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1