प्रभार में तंत्र, 49 आइएएस के पद खाली, 21 अफसरों के पास दो –दो प्रभार

झारखंड में तंत्र प्रभार में चल रहा है। आइएएस कैडर में कुल 205 पद सृजित हैं। इसमें 156 अफसर ही कार्यरत हैं। इस हिसाब से आइएएस के 49 पद खाली हैं। 21 अफसरों के पास दो-दो विभागों के प्रभार हैं। इसमें अपर मुख्य सचिव से सचिव रैंक तक के अफसर शामिल हैं।

झारखंड प्रशासनिक सेवा से आइएएस संवर्ग में प्रमोशन पाए 37 अफसरों में से सिर्फ एक के पास ही जिले की कमान है। इसमें सिर्फ गणेश कुमार को डीसी जामताड़ा की जिम्मेवारी सौंपी गई है। शेष सभी प्रमोटी आइएएस संयुक्त सचिव, विशेष सचिव व निदेशक के पद पर ही कार्यरत हैं।

अगले छह माह में मुख्य सचिव डीके तिवारी सहित 10 आइइएस रिटायर हो जाएंगे। इसमें मुख्य सचिव रैंक के अफसर राजीव कुमार, सिहत विजय कुमार सिंह, विमल, दिलीप झा, रणेंद्र कुमार, सुचित्रा सिन्हा, बद्रीनाथ चौबे व संजय सिंह शामिल हैं।

इन अफसरों के पास हैं दो विभागों के प्रभार
डीके तिवारीः मुख्य सचिव, अप्र, मुख्य स्थानिक आयुक्त नई दिल्ली

डॉ शैलेश चौरसियाः मिशन डायरेक्टर एनआरएचएम, अप्र एडिशनल सेक्रेट्री हेल्थ, एमडी मेडिकल हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर

इंदू शेखर चतुर्वेदीः मेंबर बोर्ड ऑफ रेवेन्यू, अप्र वन एवं पर्यावरण

सुखदेव सिंहः विकास आयुक्त, अप्र- गृह कारा, एमडी जीआरडीए

केके खंडेलवालः अपर मुख्य सचिव योजना सह वित्त अप्र कार्मिक विभाग

राजीव अरूण एक्काः प्रधान सचिव श्रम, अप्रः श्रमायुक्त, इंफोरमेशन टेक्नॉलॉजी

अजय सिंहः सचिव नगर विकास, अप्रः कैबिनेट व जुडको

सतेंद्र सिंहः प्रधान सचिव राज्यपाल, अप्रः सचिव योजना

वंदना दादेलः सचिव ऊर्जा, अप्र सीएमडी ऊर्जा विकास निगम

सुनील वर्णवालः सीएम के सचिव अप्रः सचिव सूचना एवं जनसंपर्क

हिमाणी पांडेयः सचिव कल्याण, अप्रः सचिव योजना

अराधना पटनायकः सचिव पेयजल. अप्र ग्रामीण विकास

राहुल शर्माः सचिव उत्पाद अप्रः सचिव पर्यटन

केके सोनः सचिव पथ, अप्रः भू राजस्व

ब्रजमोहन कुमारः प्रशासक स्वर्णरेखा बहुद्देशीय परियोजना, अप्रः झारखंड स्टेट हाउसिंग बोर्ड

सुनील कुमारः सचिव भवन, अप्र एमडी बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कॉरपोरेशन

डॉ अमिताभ कौशलः सचिव खाद्य आपूर्ति, अप्र सचिव महिला बाल विकास

अबुबकर सिद्दीखः सचिव खान, अप्र खान आयुक्त व एमडी जेएसएमडीसी

प्रवीण टोप्पोः सचिव परिवहन, अप्र सचिव ग्रामीण विकास

प्रशांत कुमारः सचिव वाणिज्यकर, अप्र कमिश्नर वाणिज्यकर

के रवि कुमारः सचिव उद्योग अप्र एमडी जीआइएडीए

ये हैं प्रमोटी आइएएस, मेन स्ट्रीम से हैं बाहर

नाम कहां पदस्थापित कब होंगे रिटायर
विजोय कुमार सिंहः प्रमंडलीय आयुक्त, कोल्हानः 31-08-2019
मनोज झाः प्रमंडलीय आयुक्त, पलामूः 31-05-2020
विमलः प्रमंडलीय आयुक्तः संताल परगना 31-11-2019
दिलीप झाः परीक्षा नियंत्रकः 31-01-2020
अरविंद कुमारः प्रमंडलीय आयुक्त उत्तरी छोटानागपुरः 30-05-2020
विनोद कुमारः प्रमंडलीय आयुक्तः दक्षिणी छोटानागपुरः 30-06-2020
जटाशंकर चौधरीः निदेशक माध्यमिक शिक्षाः 31-01-2023
रणेंद्र कुमारः निदेशक डॉ रामदयाल मुंडा शोध संस्थानः 29-02-2020
चितरंजन कुमारः निदेशक पशुपालनः 31-12-2021
अनिल सिंहः निदेशक खेलकूदः 30-09-2020
अनिल रायः नगर आयुक्तः गिरिडीहः 31-05-2020
कमल जॉन लकड़ाः बंदोबस्त पदाधिकारीः 31-01-2022
इकबाल आलम अंसारीः विशेष सचिव गृहः 31-01-2021
सुचित्रा सिन्हाः निबंधक सहयोग समितियाः 31-01-2019
उदय प्रतापः निदेशक हैंडलूमः 28-02-2021
अशोक कुमारः नगर आयुक्तः देवघरः 31-01-2020
राजकुमारः उपाध्यक्ष आरआरडीएः 30-04-2021
बद्रीनाथ चौबेः विशेष सचिवः खाद्य आपूर्तिः 30-01-2020
रामलखन प्रसाद गुप्ताः निदेशक जनसंपर्कः 31-10-2021
शिशिर कुमार सिन्हाः ट्राइवल वेलफेयर कमिश्नरः 30-06-2022
राजेश पाठकः विशेष सचिवः कृषिः 31-05-2022
दिनेश प्रसादः नगर आयुक्त मेदिनीनगरः 30-11-2021
संजय सिंहः विशेष सचिवः पर्यटनः 29-02-2020
विनय कुमार रायः निदेशक पंचायती राजः 31-10-2020
रामाकांत सिंहः विशेष सचिव सीएमओः 31-10-2020
जगत नाराय़ण प्रसादः निदेशक, रोजगार व प्रशिक्षणः 31-05-2020
गणेश कुमारः डीसी जामताड़ा, 31-07-2020
दिलीप टोप्पोः संयुक्त निर्वाचन आयुक्तः 31-07-2022
शशिधर मंडलः नगर आयुक्त आदित्यपुरः 30-09-2021
दानियल कंडुलनाः विशेष सचिव कैबिनेटः 29-02-2020
मनोज कुमारः निदेशक, समाज कल्याणः 31-08-2026
राजीव कुमारः एडिशनल सेक्रेट्री ग्रामीणः 28-02-2021
दीपक कुमार शाहीः निदेशक संस्कृतिः 31-11-2021
चंद्रमोहन प्रसाद कश्यपः नगर आयुक्त धनबादः 31-07-2022
माधव शरणः निदेशक जीपीएफः 28-02-2020
कमलेश्वर प्रसाद सिंहः नगर आयुक्त हजारीबागः 31-01-2024
प्रभात कुमारः संयुक्त सचिव, स्वास्थ्यः 30-9-2029

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1