FRANCE Coronavirus Cases

फ्रांस में कोरोना की पांचवीं लहर शुरू, स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने दी गंभीर चेतावनी, जर्मनी में भी रेकॉर्ड केस

फ्रांस में कोरोना वायरस की पांचवीं लहर शुरू हो गई है और देश के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने चेतावनी दी है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ओलिवर वेरन ने कहा कि इस ताजा लहर में कोरोना वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से हो रहा है। फ्रांसीसी मंत्री के इस ऐलान से उन उम्‍मीदों को गहरा झटका लगा है जिसमें कहा जा रहा था कि कोरोना अब खात्‍मे की ओर है। उधर, जर्मनी में भी कोरोना बहुत तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटे में 50 हजार नए मामले सामने आए हैं।

ओलिवर ने कहा क‍ि कई पड़ोसी देशों में कोरोना की पांचवीं लहर फैल गई है लेकिन हम जो अनुभव कर रहे हैं, वह स्‍पष्‍ट रूप से पांचवीं लहर की शुरुआत है। इससे पहले फ्रांस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बुधवार को कोरोना के 11,883 नए मामले दर्ज किए थे। लगातार दो दिन से फ्रांस में कोरोना के मामले 10 हजार को पार कर गए हैं। इससे पहले फ्रांसीसी राष्‍ट्रपति ने कोरोना पर चेतावनी देते हुए कहा था कि 65 साल और उसके ऊपर के बुजुर्गों को रेस्‍त्रां में जाने से पहले कोरोना के बूस्‍टर डोज का प्रमाण दिखाना होगा।

यह व्‍यवस्‍था 15 दिसंबर से लागू होने जा रही है। इस बीच कोरोना वायरस के वैश्विक मामले बढ़कर 25.13 करोड़ हो गए है। इस महामारी से अब तक कुल 50.7 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7.34 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 251,348,332, 5,071,757 और 7,347,735,847 हो गई है।

सीएसएसई के अनुसार, दुनिया के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों 46,784,642 और 758,843 के साथ अमेरिका सबसे ज्यादा प्रभावित देश बना हुआ है। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 34,388,579 मामलों के साथ दूसरे और ब्राजील 21,909,298 संक्रमणों के साथ तीसरे स्थान पर है। सीएसएसई के अनुसार, 30 लाख से ज्यादा मामलों वाले अन्य सबसे प्रभावित देश यूके (9,451,767), रूस (8,764,713), तुर्की (8,317,394), फ्रांस (7,346,277), ईरान (6,012,408), अर्जेंटीना (5,300,985), स्पेन (5,038,517), कोलंबिया (5,021,619), इटली (4,826,738), जर्मनी (4,875,843), इंडोनेशिया (4,249,323), मैक्सिको (3,831,259), यूक्रेन (3,277,772) और पोलैंड (3,143,725) हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1