Rajasthan Police Constable Recruitment 2021

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: 4438 पदों पर होनी है भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (Rajasthan Police Constable Recruitment 2021) पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है और इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन के माध्मय से आवेदन कर सकते हैं। राजस्थान सरकार की ओर से कुल 4438 पदों पर ये भर्ती की जाएगी। इन 4438 पदों में कॉन्स्टेबल जीडी, कांस्टेबल टेलीकॉम, कांस्टेबल ड्राइवर और कांस्टेबल बैंड पद शामिल हैं। अगर आप इनमें से किसी भी पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो sso.rajasthan.gov.in लिंक पर जाकर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। जारी नोटिस के अनुसार 10 नवंबर से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो कि 3 दिसंबर तक चलने वाली है। याद रखें की आवेदन केवल ऑनलाइन के माध्यम से ही किया जा सकेगा।


इस तरह से करें अप्लाई –राजस्थान पुलिस कांस्टेबल (police constable bharti) पदों के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले sso.rajasthan.gov.in लिंक पर जाना होगा और फिर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। रजिस्‍ट्रेशन के बाद आप लॉगिन कर सकेंगे और आवेदन पत्र भर सकेंगे। आवेदन पत्र भरते समय आपको आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने को भी कहा जाएगा। फिर अंत में आपको शुल्क भरना होगा। शुल्क भरते ही आपका आवेदन सब्मिट हो जाएगा।

निकाले गए पद-

कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी (जीडी) – 4161 पद

कांस्टेबल टेलीकॉम – 154 पद

कांस्टेबल ड्राइवर – 100 पद

कांस्टेबल बैंड – 23 पद

आवेदन शुल्क -अनारक्षित/ बीसी / एमबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये देने होंगे. जबकि ईडब्ल्यूएस / बीसी (नॉन क्रीमी लेयर ) / एससी / एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

  • 12वीं कक्षा पास करने वाले युवक कॉन्स्टेबल जनरल ड्यूटी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • कॉन्स्टेबल टेलीकॉम पद के लिए जो लोग आवेदन करना चाहते हैं, उनका फिजिक्स, मैथ्य या कंप्यूटर विषयों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य है।
  • कॉन्स्टेबल ड्राइवर के पद के लिए अप्लाई कर रहे उम्मीदवारों का 12वीं पास होना व साथ ही कम से कम 1 साल पुराना लाइट या हैवी मोटर व्हीकल ड्राइविंग लाइंस होना चाहिए।

कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, मेरिट लिस्ट और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1