Former UP CM Kalyan Singh

फिर बिगड़ी कल्याण सिंह की तबीयत-योगी पहुंचे पीजीआई

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता Kalyan Singh की तबीयत फिर बिगड़ गई। कल तक उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा था लेकिन रविवार को अचानक सांस लेने में परेशानी होने के साथ-साथ उनके पेट में दिक्कत पाई गई। उन्हें अभी ऑक्सीजन स्पोर्ट पर रखा गया है। माना जा रहा है कि कोई नया इंफेक्शन हो सकता है। सूचना मिलने पर CM Yogi Adityanath ने लखनऊ के संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कल्याण सिंह से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान द्वारा जारी किए गए बुलेटिन में कहा, ‘उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Kalyan Singh 17 जुलाई की दोपहर तक चिकित्सकीय रूप से बेहतर कर रहे थे। शाम को उन्होंने सांस लेने में तकलीफ के साथ पेट फूलने की शिकायत की। ऑक्सीजन थेरेपी शुरू की गई। सभी उपयुक्त रक्त परीक्षण किए गए। यूएसजी इमेजिंग, ईसीएचओ और न्यूरोलॉजी, कार्डियोलॉजी, गैस्ट्रोमेडिसिन, गैस्ट्रोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी और पल्मोनरी मेडिसिन से परामर्श तत्काल आधार पर किया गया और चिकित्सा को अनुकूलित किया गया। नए संक्रमण, सेप्सिस की संभावना को देखते हुए एंटीबायोटिक्स और एंटीफंगल का विस्तार किया गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री को 21 जून को कराया था भर्ती
यूपी के पूर्व सीएम Kalyan Singh को 21 जून को अनियंत्रित रक्त शर्करा और रक्तचाप आदि की शिकायत के बाद लखनऊ के ‘डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान’ में भर्ती कराया गया था। संस्थान के अनुसार, 3 जुलाई की रात रक्तचाप अत्यधिक बढ़ने के कारण कल्‍याण सिंह को दिल का हल्का दौरा पड़ा, जिसके कारण उन्हें ICU में भर्ती किया गया था। इसके बाद 4 जुलाई को उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया।


कल्याण सिंह पर पीएम मोदी की भी है नजर
बता दें कल्याण सिंह की तबीयत को लेकर खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार जानकारी ले रहे हैं। वहीं, BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा सीएम योगी, शाहनवाज हुसैन, यूपी के डिप्‍टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता अस्‍पताल का दौरा कर चुके हैं। इसके अलावा यूपी के CM Yogi Adityanath भी लगातार कल्याण सिंह की सेहत की जानकारी लेते रहते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1