Navjot Singh Sidhu

Punjab Politics: नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी पर लगा ग्रहण?जानिए पूरा मामला

Punjab Politics: पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत, सोनिया गांधी का संदेश लेकर सीएम अमरिंदर सिंह के पास पहुंचे थे। जिसके बाद पंजाब के CM ने कहा कि उन्हें आलाकमान का फैसला मंजूर होगा।


Punjab Congress के अध्यक्ष पद पर लगभग तय मानी जा रही Navjot Singh Sidhu की ताजपोशी के पहले कांग्रेस नेता Pratap Singh Bajwa और CM Amarinder Singh ने मुलाकात की है। माना जा रहा है कि साझा दुश्मन Navjot Singh Sidhu के खिलाफ पंजाब के CM Amarinder Singh और प्रताप सिंह बाजवा एकजुट हो गए हैं।

बाजवा ने बुलाई कांग्रेस सांसदों की बैठक
पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान पर इस वक्त की बड़ी खबर ये है कि कांग्रेस नेता Pratap Singh Bajwa के घर आज एक अहम बैठक होगी। बाजवा पंजाब के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक करेंगे। वह Navjot Singh Sidhu की शिकायत करने के लिए सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगेंगे।

आज की बैठक पर पंजाब कांग्रेस के नेता Pratap Singh Bajwa ने कहा कि किसानों का मुद्दा बहुत बड़ा है। हमने उसी पर चर्चा के लिए बैठक रखी है। कांग्रेस से जुड़ी हुई बातों पर भी चर्चा करेंगे. पंजाब की बात करेंगे।

वहीं पंजाब कांग्रेस के एक अन्य नेता जसबीर गिल ने कहा कि आज की बैठक का महत्व इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि पंजाब कांग्रेस में कुछ बदलाव होने वाले हैं।

बता दें कि कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने CM Amarinder Singh और Pratap Singh Bajwa की मुलाकात को सराहा है। उन्होंने ट्वीट किया कि Pratap Singh Bajwa और CM Amarinder Singh को एक साथ देखकर खुशी हो रही है। प्रताप को मैं 1983 से जानता हूं। उम्मीद है कैप्टन साहब आगे के लिए अच्छी टीम बनाएंगे.।वह काफी अनुभवी हैं।
हालांकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि Navjot Singh Sidhu को जल्द पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। इसके अलावा 4 अन्य लोगों को पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमिटी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया जाएगा।


सिद्धू को शर्तों पर माफ करेंगे सीएम अमरिंदर सिंह
जान लें कि Navjot Singh Sidhu से विवाद खत्म करने के लिए सीएम अमरिंदर सिंह ने कुछ शर्तें रखी हैं। CM Amarinder Singh का कहना है कि सिद्धू को माफी मांगनी होगी। पिछले दिनों ट्वीट्स और सोशल मीडिया के माध्यम से नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब के सीएम पर जो हमले किए, उसके लिए उनको माफी मांगनी पड़ेगी। CM Amarinder Singh ने कहा कि इसके बाद ही वे सिद्धू से मिलेंगे।

बता दें कि CM Amarinder Singh और Navjot Singh Sidhu के बीच विवाद को खत्म करने के लिए पंजाब कांग्रेस के प्रभारी कल पंजाब के मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे थे। उन्होंने सोनिया गांधी का संदेश CM Amarinder Singh को दिया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कहा था कि आलाकमान हर फैसला उन्हें मंजूर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1