Delhi Development authority

सिर्फ 8 लाख रुपये में दिल्ली में घर खरीदने का सुनहरा मौका,जानिए कैसे करें आवेदन

देश की राजधानी दिल्ली में एक आशियाने की चाहत हर किसी को होती है। अगर आप भी दिल्ली में अपने सपनों का घर खरीदने की सोच रहे हैं तो दिल्ली विकास प्राधिकरण एक सुनहरा मौका लेकर आया है। सिर्फ 8 लाख रुपये देकर आप भी दिल्ली में अपने घर खरीद सकेंगे। DDA ने नए साल पर 2 जनवरी को DDA Housing Scheme 2021 लॉन्च की है। आइये यहां पर बताते हैं कि कैसे आप कर सकेंगे इन फ्लैट्स को पाने के लिए आवेदन, क्या होगी शर्त और कितनी होगी इनकी कीमत।

8 लाख से 2 करोड़ है इन फ्लैटों की कीमत

दिल्ली विकास प्राधिकरण के मुताबिक, 2 जनवरी को लॉन्च हुई फ्लैटों की स्कीम में फ्लैट की न्यूनतम कीमत 8 लाख रुपये तो लग्जरी फ्लैट की कीमत 2.14 करोड़ रुपये हैं। महंगे फ्लैटों में HIG श्रेणी के थ्री बीएचके फ्लैट हैं। हालांकि, रजिस्ट्री कराने के बाद इन फ्लैटों की कीमत में 4-5 लाख रुपये का इजाफा हो सकता है। DDA अधिकारियों की मानें तो लोकेशन और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होने के चलते इस बार फ्लैटों की कीमतों में इजाफा लाजिमी थी।

ऐसे करें आवेदन

फ्लैट के लिए इच्छुक उपभोक्ता DDA की आधिकारिक वेबसाइट www.dda.org.in पर इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी लेने के साथ आवेदन भी कर सकते हैं। वेबसाइट पर ही आवास सॉफ्टवेयर से हाउसिंग स्कीम में आवेदन किया जा सकेगा। Corona के चलते इस तरह का इंतजाम किया गया है कि ड्रॉ के बाद सिर्फ एक बार DDA दफ्तर आने की जरूरत पड़ेगी।
दिल्ली के इन इलाकों में हैं फ्लैट

द्वारका
जसोला
मंगलापुरी
वसंतकुंज
रोहिणी
कहां-कितने फ्लैट

DDA की हाउसिंग स्कीम के तहत इसमें कुल 1,354 फ्लैट हैं। इनमें 230 फ्लैट द्वारका में और वसंत कुंज में हैं। ये सभी HIG हैं। इसके अलावा, 704 फ्लैट जसोला में हैं। द्वारका में MIG फ्लैट भी हैं। इसके साथ मंगलापुरी और द्वारका में 275 फ्लैट भी हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए रखे गए हैं। लो इनकम ग्रुप श्रेणी के फ्लैट रोहिणी इलाके में भी हैं।


मंगलापुरी और नरेला में जनता फ्लैट्स भी हैं, जिनकी कीमत 8 लाख से 30 लाख के बीच है।
वसंत कुंज में 13 (3बीएचके/एचआईजी) फ्लैट है। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 43 लाख से 1 करोड़ 172 लाख रुपये है। वसंत कुंज में ही 2 (2 बीएचके/एचआइजी) फ्लैट हैं। इनकी कीमत 97.23 लाख से 1 करोड़ 40 लाख रुपये के करीब है।


जसोला में 2 करोड़ 14 लाख रुपये का फ्लैट जसोला में 215(3बीएचके/एचआइजी) फ्लैट योजना में आएंगे। इनकी अनुमानित कीमत 1 करोड़ 97 लाख से 2 करोड़ 14 लाख है।


द्वारका सेक्टर 19बी, पाकेट-3 में 352(2बीएचके/एमआइजी) फ्लैट हैं। इनकी कीमत 1 करोड़ 14 लाख रुपये से 1 करोड़ 24 लाख रुपये तक है।

द्वारका सेक्टर 16 बी बी, पॉकेट-2 में 348 फ्लैट है। इनकी कीमत 1 करोड़ 16 लाख से 1 करोड़ 27 लाख रुपये है।


वसंत कुंज ब्लाक-बी में 4 फ्लैट हैं। इनकी कीमत 66 लाख से 85 लाख रुपये के करीब है।
आवेदन के दौरान कितना देना होगा पैसा
DDA की स्कीम में आवेदन के लिए ईडब्ल्यूएस कैटिगरी के लिए 25,000 रुपये देने होंगे। ड्रॉ में सफल नहीं होने पर यह पैसे उपभोक्ता को वापस कर दिया जाएगा।


एलआइजी के लिए 1 लाख रुपये आवेदन के तौर पर देना होगा।

एमआइजी व एचआइजी के लिए आवेदन शुल्क 2 लाख रुपये है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1