ELECTION COMMISION

बीजेपी पहुंची चुनाव आयोग, कहा- बंगाल में राजनीतिक हिंसा रुके, कश्मीर से भी बुरे हालात

पश्चिम बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीति गर्मा गई है। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली में Election Commission के सामने राज्य की स्थिति पर चिंता जताई और एक्शन लेने की मांग की। BJP ने राज्य में होने वाली राजनीतिक हिंसा पर एक्शन की मांग की है, चुनाव आयोग में जाने वाले नेताओं में BJP विधायक सभ्यसाची दत्ता का कहना है कि बंगाल की हालत कश्मीर से भी बुरी हो गई है।

BJP की ओर से बंगाल की कानून व्यवस्था, राज्य में हो रही राजनीतिक हिंसा को लेकर दो पेज का ज्ञापन सौंपा गया है। इसमें इन मुद्दों को उठाया गया है।

• जेपी नड्डा के काफिले पर हमला निंदनीय, बंगाल की पुलिस निष्पक्ष नहीं। पुलिस TMC कार्यकर्ता की तरह काम कर रही है।
• राज्य में सुरक्षा की दृष्टि से अर्धसैनिक बलों की नियुक्ति की जाए।
• राज्य सरकार के कर्मचारी आपस में बैठक कर TMC को खुला समर्थन देने को कह रहे हैं, ऐसे में बंगाल में वो कैसे निष्पक्ष चुनाव करवा पाएंगे।
• बंगाल में जल्द से जल्द आचार संहिता लागू हो।

BJP की शिकायत के बाद चुनाव आयोग भी एक्शन में आया है। 17 दिसंबर को चुनाव आयोग के डिप्टी कमिश्नर सुदीप जैन बंगाल का दौरा करेंगे और हालात को परखेंगे।

गौरतलब है कि बीते दिनों BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला किया गया और गाड़ियों पर पत्थर बरसाए गए। उनके अलावा कैलाश विजयवर्गीय की गाड़ी पर पत्थर फेंके गए, जिसमें उन्हें चोट भी आई। इसी घटना के बाद BJP ने ममता सरकार पर हमला तेज किया है। BJP का आरोप है कि बंगाल में हर रोज उनके किसी ना किसी कार्यकर्ता की हत्या हो रही है, BJP के नेताओं पर हमले किए जा रहे हैं। ऐसे में ममता सरकार कानून व्यवस्था में पूरी तरह फेल हो गई है।

एक ओर BJP चुनाव आयोग के जरिए ममता सरकार को घेरने में जुटी है। दूसरी ओर नॉर्थ बंगाल के अपने दौरे के बीच Mamta Banerjee ने एक बार फिर CAA और NRC का मसला उठाया। ममता ने कहा कि हम लोग रिफ्यूजी कॉलोनी का ध्यान रखेंगे, BJP से डरने की जरूरत नहीं है। BJP ने नॉर्थ बंगाल के लिए क्या किया है, BJP से बड़ा कोई लुटेरा नहीं है।

Mamta Banerjee ने कहा कि BJP ने लोगों को वादा किया और फिर धोखा दिया। बोले थे कि हर साल 2 करोड़ नौकरी देंगे, लेकिन कहां हैं? अभी तक 15 लाख भी खाते में नहीं आए।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1