दिल्ली में 10 से 17 मई तक नहीं चलेगी मेट्रो, जानें और क्या-क्या लगाई गई पाबंदियां…

देश की राजधानी दिल्ली में जारी लॉकडाउन (Delhi Lockdown) को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. दिल्ली में अब 17 मई तक लॉकडाउन रहेगा. इस दौरान पहले से ज्यादा सख्ती की गई है. दिल्ली में सोमवार यानी 10 मई से 17 मई की सुबह 5: 00 बजे तक लॉकडाउन रहेगा और इस दौरान मेट्रो (Delhi Metro) भी नहीं चलेगी. इससे पहले जरूरी सेवाओं में लगे लोगों के लिए मेट्रो का संचालन किया जा रहा था. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वर्चुअल माध्यम से प्रेस को संबोधित करते हुए यह जानकारी दी. Also Read – Delhi में पब्लिक प्‍लेस में होने वाली शादियों पर बैन, सिर्फ शर्तों के साथ इजाजत, मेहमानों की संख्‍या सीमित

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लॉकडाउन के बाद से कोरोना के नए केस कम होने लगे हैं पॉजिटिविटी रेट भी कम होने शुरू हो गए हैं. अब पॉजिटिविटी रेट 23 फीसदी पर आ गया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन को लेकर आई. गई गुना ऑक्सीजन की जरूरत अचानक बढ़ गई. बीते कई दिनों से दिल्ली में अब ऑक्सीजन की स्थिति में सुधार आया है.

केजरीवाल ने कहा कि बीते कुछ दिनों में मेरी व्यापरियों, महिलाओं और अलग-अलग लोगों से बात हुई है. सबका यही मानना है कि लॉकडाउन को थोड़ा और आगे बढ़ाने की जरूरत है. नहीं तो जो हमने हासिल किया है उसका भी कोई फायदा नहीं रह जाएगा. सबसे ज्यादा अहम इस समय जिंदगी बचाना है. केजरीवाल ने कहा कि सरकार ने मजबूरी बस एक हफ्ते का लॉकडाउन फिर बढ़ाने का फैसला लिया है. इस दौरान सख्ती पहले से ज्यादा रहेगी और कल (10 मई) से दिल्ली में मेट्रो भी नहीं चलेगी.

मालूम हो कि दिल्ली में पहली बार 20 अप्रैल को लॉकडाउन लगायाा गया था. इसके बाद से यह चौथा मौका है जब दिल्ली में लगे लॉकडाउन को बढ़ाया गया है. इस बार लॉकडाउन सोमवार यानी 10 मई की सुबह 5 बजे खत्म होना था, लेकिन अब उसे 17 मई की सुबह तक के लिए बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में ऑक्सीजन आपूर्ति में सुधार हुआ है. टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है लेकिन अभी पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं हैं.

What’s Allowed In delhi During Lockdown

  • राजधानी दिल्ली में बस 50 फीसदी क्षमता के साथ चलेगी. मेट्रो सेवा पर रोक.
  • बस में सिर्फ जरूरी सेवाओं के लोगों को ही सफर की इजाजत है.
  • दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान शादियां होंगी, लेकिन गेस्ट की संख्या 20 तय की गई है.
  • शादियों के लिए दिल्ली सरकार पास जारी करेगी.
  • सभी निजी दफ्तर बंद रहेंगे और वर्क फॉर्म होम करेंगे.
  • सरकारी दफ्तर और केंद्र सरकार के ऑफिस खुले रहेंगे.
  • सरकारी दफ्तर के लोग ऑफिस ID दिखाकर बाहर जा सकेंगे.
  • सभी मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल बंद रहेंगे.
  • पेट्रोल पंप, एलपीजी, सीएनजी सेंटर खुले रहेंगे, बैंक, एटीएम भी खुले रहेंगे.
  • दिल्ली में रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी, होम डिलिवरी या टेक अवे की इजाजत रहेगी.
  • रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट जाने वाले लोगों को छूट रहेगी, हालांकि उन्हें वैलिड टिकट दिखाना होगा.
  • अगर किसी को अस्पताल जाना है, वैक्सीन लगवाने जाना है या किसी बीमार को ले जाना है, तो छूट होगी.
  • प्राइवेट मेडिकल कर्मियों को वैध आईडी के उत्पादन पर छूट दी गई है.
  • मीडियाकर्मियों को ऑफिस ID कार्ड के साथ आवाजाही की इजाजत होगी.
  • जरूरी सामान जैसे फल सब्जी दूध दवा आदि से जुड़े दुकानदारों को ईपास बनवाना होगा.
  • धार्मिक स्थान खोले जा सकते हैं, लेकिन श्रद्धालुओं को इजाजत नहीं होगी.
  • अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोग शामिल नहीं हो सकते.
  • शॉपिंग सेंटर, मॉल, साप्ताहिक बाजार, रेस्टोरेंट और बार, ऑडिटोरियम असेंबली हॉल, एंटरटेनमेंट और वाटर पार्क, पब्लिक पार्क और गार्डन, स्पोर्ट्स कंपलेक्स, जिम, स्पा, बार्बर शॉप, सलून बंद रहेंगे.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1