Coronavirus health

कोरोना काल में कार्यालय जाने वाले जानें कैसे रखें खुद को सुरक्षित

देशभर में Coronavirus के प्रकोप ने लोगों को चिंता में डाल रखा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई जगहों पर Lockdown लगा दिया गया है। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों में बंद है। अनिवार्य रूप से मास्क पहन रहे हैं और बार-बार अपने हाथों को हैंडवॉश या सैनिटाइजर से साफ कर रहे हैं। अधिकतर लोग अपनी इम्यूनिटी को सुधारने के लिए तरह-तरह के हेल्दी फूड्स का सेवन भी कर रहे हैं। हालांकि इस बीच भी कई लोगों को काम पर जाना पड़ रहा है। भले ही Corona के चलते Work Place में कर्मचारियों की संख्या घटाकर आधई कर दी गई हो लेकन ऑफिस जाने वाले लोगों को अपनी सुरक्षा का ख्याल रखना पड़ेग। आइए आपको बताते हैं Corona काल में ऑफिस जाते हुए आपको कौन सी सावधानियां बरतनी होंगी…

बीमार कर्मचारी न जाएं ऑफिस

अगर किसी भी कर्मचारी को शारीरिक रूप से बीमार होने के कोई भी लक्षण नजर आ रहे हैं तो उसे ऑफिस नहीं जाना चाहिए। बीमारी से पूरी तरह से ठीक होने के बाद ही ऑफिस जाएं।

हर कर्मचारी पर रखें निगरानी

ऑफिस आने वाले कर्मचारियों पर ऑफिस प्रबंघन की तरफ से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ऑफिस में मौजूद कर्मचारी अगर सर्दी-जुकाम से पीड़ित हैं, उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है या फिर उन्हें खांसी की समस्या होती है तो ऐसे व्यक्ति को तुरंत घर भेज दिया जाए। इसके अलावा उस व्यक्ति के साथ सम्पर्क में आए लोगों को भी घर भेज दिया जाए। वह व्यक्ति वर्कप्लेस पर जिस जगह बैठता है उसे अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाएगा।
कर्मचारियों को किया जाएगा जागरूक

ऑफिस प्रबंधन सभी स्टाफ और कर्मचारियों को हाईजीन और सांस संबंधी सभी तरह की चीजों को लेकर जागरूक करे। कर्मचारियों को ई-मेल भेजे जाएं। ऑफिस में जगह-जगह पोस्टर लगाए जाएं और स्क्रीन पर वीडियो चलाए जाएंगे कि कैसे कर्मचारियों को ऑफिस में खुद को सुरक्षित रखना है। ऑफिस में टिश्यू पेपर, हैंड सैनिटाइजर, डिस्पोसेबल वाइब्स मौजूद रहें। वहीं फिंगर प्रिंट्स स्कैनर हटा दिया जाए।

अलग तरीके से हो बैठने की व्यवस्था

ऑफिस में कर्मचारियों को एक-दूसरे से तकरीबन 6 फीट की दूरी पर बैठाया जाए। जरूरत न पड़ने तक सभी कर्मचारियों को एकसाथ ऑफिस न बुलाया जाए। एक ही रूम में कोई भी बड़ी मीटिंग न हो। मीटिंग जैसे ज्यादातर कार्य फोन के माध्यम से या ऑनलाइन वीडियो कॉल के माध्यम से ही हों।

नियमित रूप से हो ऑफिस की साफ-सफाई

ऑफिस में मौजूद सभी चीजों की नियमित रूप से सफाई की जाए जैसे कि काउंटर टॉप, दरवाजों के हैंडल, रिमोट कंट्रोल, कंट्रोल पैनल, डेस्क, कम्प्यूटर स्क्रीन, लैपटॉप, लिफ्ट बटन और हैंड रेलिंग।

वर्क प्लेस के अंदर कैसे रहें सुरक्षित

भीड़भाड़ वाली जगहों से दूरी बनाएं। सहकर्मियों के साथ सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करते हुए बात करें। अनिवार्य रूप से ट्रिपल लेयर वाले मास्क और ग्लव्स पहने रहें। बार-बार हाथों को सैनिटाइजर से साफ करते रहें। रेलिंग, दरवाजों के हैंडल, लिफ्ट के बटन और पैसों को छूने के बाद हाथों की सफाई जरूर करें। ऑफिस पहुंचने के लिए पब्लिक वाहनों का इस्तेमाल करने से बचें।

लिफ्ट में ऐसे बरतें सावधानी

एकसाथ दो या चार से अधिक लोग लिफ्ट का इस्तेमाल न करें। लिफ्ट अगर भरी हुई हो तो उसका इस्तेमाल करने से बचें। ऑफिस में सीढ़ियों का ही ज्यादा इस्तेमाल करें लेकिन हैंड रेलिंग को छूने से बचें।

अपने डेस्क की ऐसे करें सफाई

वर्क प्लेस पर अपने डेस्क को साफ रखें. इसे साफ रखने के लिए हैंड सैनिटाइजर, वाइप्स और डिस्इंफेक्टेंट टिश्यूज का इस्तेमाल करें। काम शुरू करने से पहले की-बोर्ड, कम्प्यूटर स्क्रीन और माउस जैसी चीजों को साफ कर लें।

बीमार होने पर न जाएं ऑफिस

अगर आप शारीरिक रूप से बीमार महसूस कर रहे हैं तो ऑफिस जाने से बचें। सर्दी-जुकाम और खांसी होने पर अनिवार्य रूप से मास्क पहनें। टिश्यूज का इस्तेमाल करें और इस्तेमाल के बाद उन्हें ढक्कन लगे कूड़ेदान में फेंके।

कैंटीन या फूड कोर्ट की बजाय घर में बना खाना खाएं

ऑफिस जाने वाले कर्मचारी कैंटीन या फूड कोर्ट की बजाय घर का बना खाना खाएं। हो सके तो घर के ही बर्तनों का इस्तेमाल करें। अपने हाईजीन का पूरी तरह से ख्याल रखें।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1