20 खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार! 7 की जगह पक्की, इनका कट सकता है पत्ता

बीसीसीआई (BCCI) वनडे वर्ल्ड कप जीतने का प्लान बना चुका है. वर्ल्ड कप के मुकाबले (World Cup 2023) भारत में ही अक्टूबर-नवंबर में होने हैं. रविवार को हुई रिव्यू मीटिंग में यह फैसला हुआ है कि 20 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया जाएगा और इन्हें ही वर्ल्ड कप से पहले तक मौका दिया जाएगा. टीम इंडिया (Team India) को साल की पहली वनडे सीरीज श्रीलंका से खेलनी है. 10 जनवरी से इसकी शुरुआत हो रही है. टीम में कुल 16 खिलाड़ी चुने गए हैं. ऐसे में माना ज रहा है कि इन्हें आगे भी मौका दिया जा सकता है. मालूम हो कि भारतीय टीम 2011 के बाद से वर्ल्ड कप का टाइटल नहीं जीत सकी है जबकि 2013 के बाद टीम ने कोई आईसीसी ट्रॉफी पर भी कब्जा नहीं किया है.

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को कप्तान जबकि हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को जगह नहीं मिली है. वे अभी चोट से वापसी कर रहे हैं. इन दोनों की टीम में जगह पक्की है. जडेजा 18 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में होने वाली वनडे सीरीज के लिए चुने भी जा सकते हैं. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत अभी चोटिल हैं. लेकिन वर्ल्ड कप में अभी 10 महीने का समय है. ऐसे में उन्हें अभी बाहर नहीं माना जा सकता.

एक सीट के लिए कई दावेदार
इस तरह से कुल 19 खिलाड़ी वनडे वर्ल्ड कप की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. एक जगह के लिए कई दावेदार हैं. इसमें संजू सैमसन ने लेकर ऋतुराज गायवाड़ तक और आर अश्विन से लेकर भुवनेश्वर कुमार तक शामिल हैं. अश्विन भारतीय स्पिन पिच पर अहम साबित हो सकते हैं. अगर पंत नहीं फिट होते हैं तो बतौर विकेटकीपर संजू सैमसन की जगह बन सकती है. हालांकि उन्हें श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं दी गई है. अब इन 20 खिलाड़ियों की बात करें, तो 7 का तो वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना जाना लगभग तय है.

कोहली से रोहित तक
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप के लिए चुना जाना तय है. जडेजा और बुमराह के फिटनेस पर सवाल हैं, लेकिन इन्होंने टीम की ओर से पहले भी अच्छा प्रदर्शन किया है. ऐसे में ये दोनों फिट रहे तो टूर्नामेंट के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब होंगे. बोर्ड की बैठक के बाद यह साफ हो गया है कि वर्ल्ड कप तक रोहित की कप्तानी पर कोई खतरा नहीं है. पंड्या को भविष्य के व्हाइट बाॅल कप्तान के तौर पर तैयार किया जाएगा.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1