पटना एयरपोर्ट पर पायलट की सूझबूझ से बची 170 यात्र‍ियों की जान, प्‍लेन लैंड करते वक्‍त पक्षी से टकराया

बिहार के पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर एक बड़ा हादसा बच गया. यहां पर गोएयर के विमान से एक पक्षा टकरा गया. फिलहाल सभी यात्री सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गोएयर की प्लाइट बैंगलुरु से पटना आ रही थी. इस दौरान विमान के पंखों से एक पक्षी टकरा गया. 11 बजकर 35 मिनट विमान आने का समय था. लेकिन लैंडिंग से पहले ही बर्ड हिट हुआ. हालांकि, पायलट की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा टल गया और विमान को सुरक्षित लैंडिंग हुई.

बताया जा रहा है कि विमान के पंखों में थोड़ी खराबी आई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है. फिलहाल, विमान रनवे पर खड़ा है. तकनीकी अधिकारियों ने विमाना का मुआयना किया है. विमान पूरी तरह से यात्रियों से भरा था और 170 से अधिक यात्री विमान में सवार थे. ठीक होने पर वापस भेजा जाएगा. वहीं, यात्रियों को दूसरे विमान से भेजने का प्रबंध किया गया है.

एयरपोर्ट पर धुंध से परेशानी

बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट पर फिलहाल 40 जोड़े विमानों का परिचालन हो रहा है. हालांकि, मौजूदा समय में घने कुहासे के कारण विमानों का परिचालन काफी प्रभावित हो रहा है. विजिबिलिटी कम होने के कारण रोजाना विमान लेट हो रहे हैं. खास कर सुबह और देर शाम को आनेवाले विमान काफी प्रभावित हुई हैं.

दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1 Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan | शाहरुख की पठान के साथ सलमान के टीजर की टक्कर, पोस्टर रिवील 200करोड़ की ठगी के आरोपी सुकेश ने जैकलीन के बाद नूरा फतेही को बताया गर्लफ्रैंड, दिए महँगे गिफ्ट #noorafatehi #jaqlein #sukesh