Covid 19 new cases today

Good News: 44 दिनों बाद आए कोविड के सबसे कम नए मामले; 24 घंटों में 1.86 लाख केस

प्रकोप से अब राहत मिलने लगी है। लगातार 44 दिनों बाद शुक्रवार को सबसे कम Corona संक्रमण के मामले आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटों में 1.86 लाख नए मामले दर्ज किए गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 2,59,459 मरीजों ने कोविड-19 के खिलाफ जंग जीतने में सफलता हासिल की। Corona संक्रमण से ठीक होने के बाद इन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया।

मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के नए मामलों का आंकड़ा 1,86,364 दर्ज किया गया वहीं 3,660 संक्रमितों की मौत हो गई। इसके बाद देश में अब तक संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 2,75,55,457 हो गई और मरने वालों का आंकड़ा 3,18,895 है। हालांकि अब तक कुल डिस्चार्ज किए गए संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 2,48,93,410 है। वर्तमान में देश में Corona संक्रमण के सक्रिय मामलों का आंकड़ा 23,43,152 है। मंत्रालय ने संक्रमण के आंकड़ों को देखते हुए बताया, ‘साप्ताहिक संक्रमण का दर अभी 10.42 फीसद है और प्रतिदिन संक्रमण दर चार दिनों से लगातार 10 % से कम बना हुआ है।


16 जनवरी से शुरू किए गए वैक्सीनेशन अभियान के तहत देश में अब तक कुल 20,57,20,660 डोज दिए जा चुके हैं। भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 20,70,508 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 33,90,39,861 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। यह जानकारी भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने आज दी।

दुनिया में महामारी के आंकड़ों की बात करें तो जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार यह 169,623,439 हो गया है और वैश्विक मौतों की संख्या 3,525,023 है । कोविड-19 की शुरुआत से अमेरिका में सबसे अधिक प्रकोप देखा गया जो अब तक जारी है। यहां अब तक कुल संक्रमण का आंकड़ा 33,999,680 है और मरने वालों की संख्या 607,726 हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1