नियमों का पालन नहीं किया तो दोबारा लागू हो सकता है लॉकडाउन- उद्धव ठाकरे

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने Corona के बढ़ते मामलों और Lockdown को लेकर कहा है कि राज्य सरकार स्थिति का अनुमान लगा रही है। अगर लगा कि छूट देना घातक हो सकता हैं, तो ऐसे में हमें एक बार फिर लॉकडाउन करना पड़ेगा।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने चेतावनी दी है कि अगर नियमों का पालन नहीं किया जाएगा तो फिर से Lockdown लागू किया जा सकता है। Uddhav Thackeray ने कहा, ‘Corona का खतरा अभी टला नहीं है, ऐसे में अगर भीड़ का जुटना जारी रहा तो Lockdown को अभी और आगे बढ़ाया जा सकता है। ढील दी गई है, इसे बर्बाद न करें।

मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने कहा कि महाराष्ट्र की जनता सहकार्य करने वाली है। जनता सरकार की बातों पर अमल कर रही है, क्योंकि उन्हें पता है कि सरकार जो कर रही हैं, उसमें हमारा हित है। भारत में अकेले महाराष्ट्र में चीन से अधिक मामले हैं। चीन में Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या 83 हजार जबकि मौतों की संख्या 4634 है। महाराष्ट्र में बुधवार को 3254 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 94,041 हो गई है जबकि 149 लोगों की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 3438 हो गई है। बहरहाल, राज्य में कोविड-19 से अभी तक 44,500 लोग ठीक भी हुए हैं।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री Uddhav Thackeray ने कहा कि व्यवसाय एवं अन्य गतिविधियों की बहाली के लिए Lockdown में प्रतिबंधों को आंशिक रूप से ढील दी गई है, लेकिन कोविड-19 का खतरा अब भी बना हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि भीड़भाड़ से बचें और सामाजिक दूरी बनाए रखने के नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि अगर दिशानिर्देशों के नियमों का पालन नहीं किया गया, तो Lockdown 30 जून के बाद भी बढ़ाया जा सकता है।

देशभर में Coronavirus से संक्रमित लोगों की संख्या दो लाख 77 हजार 286 हो गई , जिसमें से एक-तिहाई मामले जून के माह के महज दस दिनों में सामने आए हैं। हालांकि, अच्छी खबर यह है कि पहली बार इस संक्रमण से उबर चुके लोगों की संख्या इलाज करा रहे लोगों से अधिक हो गई है। देशभर में Coronavirus से संक्रमित कुल लोगों की संख्या में एक जून के बाद करीब 90 हजार नए मामले जुड़े हैं, जबकि मरने वालों की कुल संख्या में एक- तिहाई की बढ़ोतरी भी इन दस दिनों में हुई।

भारत में कोविड-19 का पहला मामला 30 जनवरी को सामने आया था लेकिन इसके बाद 100 से अधिक समय में 18 मई को संक्रमित लोगों के मामलों की संख्या एक लाख तक पहुंची। बहरहाल, अगले एक लाख मामले महज एक पखवाड़े में सामने आए और वर्तमान दर से इसी हफ्ते यह संख्या 3 लाख तक पहुंच सकती है। पिछले एक हफ्ते से अधिक समय से प्रतिदिन नौ हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं।

वर्तमान में अमेरिका, ब्राजील, रूस और ब्रिटेन के बाद भारत कोविड-19 से बुरी तरह प्रभावित पांचवां देश है लेकिन मामलों की संख्या के लिहाज से भारत का ब्रिटेन के साथ यह अंतर तेजी से कम होता जा रहा है जहां संक्रमण के मामले करीब 1.9 लाख हैं। जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय के आंकड़े के अनुसार, संक्रमण से होने वाली मौतों की संख्या के मामले में भारत का स्थान 12वां है जबकि मरीजों के ठीक होने के मामले यह नौवें स्थान पर है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1