जल्द हो सकती है दिल्ली मेट्रो सेवा बहाल, सरकार के आदेश का है इंतजार

देश में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 1 लाख 50 हजार तक जा पहुंची है। साथ ही पिछले 15 दिनों में कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। इस कोरोना संकट के बीच अब धीरे धीरे देश में सामान्य गतिविधियां भी शुरू कर दी गई हैं। वही यातायात को फिर से बहाल करने की ओर कदम भी उठाए जाने लगे हैं। हालांकि पहले की मुकाबले इस वक्त तेजी से कोरोना पैर पसार रहा है, लेकिन इसी बीच खबर है कि पिछले 22 मार्च से बंद हुई दिल्ली मेट्रो की सेवाएं जल्द ही शुरू की जा सकती हैं। इस बाबत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने तैयारी भी पूरी कर ली है। दिल्ली मेट्रो को अब केवल सरकार से आदेश मिलने का इंतजार है। वहीं एक सप्ताह पहले लॉकडाउन के नियमों में ढील दिए जाने के बाद से ही दिल्ली मेट्रो रेल निगम के वरिष्ठ कर्मचारी कार्यालय आ रहे हैं। मेट्रो के कर्मचारियों, ट्रेन के चालक से लेकर सफाई कर्मचारियों को भी सुरक्षा के नियमों के बारे में अवगत कराया गया है।

आपको बता दें इस बाबत बीते दिनों DMRC ने ट्वीट भी किया था। जिसके अनुसार कहा गया था कि दिल्ली मेट्रो की सुरक्षित संचालन शुरू करने के लिए विशेष रूप से ट्रेंड हाउसकीपिंग वर्कर्स को स्टेशनों पर तैनात किया गया है, जिससे यात्रियों को आने-जाने के साथ साथ एएफसी गेट्स, लिफ्ट और एस्केलेटरों की सफाई पर पूरा ध्यान दिया जाके। वहीं इस बार DMRC ने यात्रा के नियमों में बदलाव करने की बात भी कही थी।

मेट्रो रेल सेवा शुरू होने के बाद या‌त्रियों को कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। इस दौरान यात्रियों की शारीरिक तलाशी के पहले उनके अपने शरीर में मौजूद धातु के सामान को बाहर निकालना होगा। साथ ही सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ ही थर्मल स्कैनर से यात्रियों के तापमान की जांच होगी, वहीं सभी को अपने फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करके उसे ऑन रखना होगा जिससे उनकी गतिविधि और कोरोना संक्रमण से जुड़ी जानकारी मिल सके।

आपको बता दें देश में कोरोना के मरीजों की संख्या दिन-दुगनी रात चौगुनी बढ़ रही है। बीते 26 मई तक देश में कुल कोरोना पॉजिटिव केस का आंकड़ा लगभग देढ़ लाख तक पहुंच गया। वहीं मरने वालों की संख्या भी बढ़ रही है बता दें अब तक देशभर में 4 हजार से ज्यदा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 60 हजार ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। इन आंकड़ों के हिसाब से स्वास्थ्य विशेषज्ञों का यही कहना है कि देश में आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण कीी रफ्तार और तेज होगी ऐसे में लॉकडाउन में ढील की बावजूद भी सावधानी बरतनी बहुत जरूरी है। हालांकि अभी भी अन्य देशों की तुलना में भारत में कोरोना मृत्यु दर कम है, वहीं मरीजों के ठीक होने के आंकड़ों में भी बढ़ोतरी हुई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.

बिहार के इन 2 हजार लोगों का धर्म क्या है? विश्व का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड कौन सा है? दंतेवाड़ा एक बार फिर नक्सली हमले से दहल उठा SATISH KAUSHIK PASSES AWAY: हंसाते हंसाते रुला गए सतीश, हृदयगति रुकने से हुआ निधन India beat new Zealand 3-0. भारत ने किया कीवियों का सूपड़ा साफ, बने नम्बर 1