दुनियाभर में कोरोना वायरस को लेकर तथ्य के साथ साथ कई तरह की अवाहों का बाजर भी गर्म है। कोरोना वायरस को लेकर उड़ी एक अफवाह ने ईरान में 728 लोगों की जान चली गई। दरअसल अन्य देशों की तरह ईरान में भी कोरोना का कहर जारी है। इसी बीच एक अफवाह फैली कि कोरोना वायरस इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पीने से कोरोना ठीक हो जाता है। इसलिए कई लोगों ने इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पी लिया और उनकी जान चली गई। इस बात को ईरान की सरकार ने कबूला है कि अफवाह के सैकड़ों लोगों ने इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पिछले दिनों पी लिया था। जिससे कई लोगों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं ये बात की भी पुष्टी की गई कि इंडस्ट्रीयल अल्कोहल के सेवन से सैकड़ों लोगों के आंखों की रोशनी चली गई।
इस बात पर ईरान के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता का कहना है कि 5011 लोगों ने इस अफवाह के चलते इंडस्ट्रीयल अल्कोहल पी लिया था। जिसमें कई बच्चे भी शामिल थे। इसमें से 90 लोगों की आखों की रोशनी चली गई।
आपको बता दें ईरान में कोरोना वायरस से अब तक 92 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं वही करीब छह हजार लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही इस वक्त पूरी दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 31,15,977 तक पहुंच गई है। और मौत आंकड़ा 2 लाख 17 हजार 132 तक है।